अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर 50 से ज्यादा स्कूली बच्चों ने योग कर दिया स्वस्थ रहने का संदेश
आजादी का अमृत महोत्सव के तहत अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य पर लेखक और फिल्म निर्देशक विपिन अग्निहोत्री ने ५० स्कूली बच्चों के साथ योग शिविर का आयोजन किया जिसके माध्यम से इस बात का संदेश देने की कोशिश की गई की स्वस्थ रहने के लिए योग कितना कारगर साबित हो सकता है।
शिविर का शुभारंभ ध्रुवपद में गणपति स्तुति के साथ दीप प्रज्वलित करके किया गया. योगाचार्य श्री डॉ राजेश राज ने मंत्रों के उच्चारण के साथ सूर्य नमस्कार की शुरूआत की. इस दौरान उन्होंने ध्यान और सूर्य नमस्कार पर विशेष प्रकाश डालते हुए जीवन में उसके महत्व को समझाया. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि योग के माध्यम से अपने प्राणों से कैसे जुड़ा जा सकता है.
इस मौके पर विपिन अग्निहोत्री ने कहा कि योग अभ्यास शरीर, मन, विचार, कर्म एवं पूर्णता की एकात्मकता तथा मानव एवं प्रकृति के बीच सामंजस्य स्थापित करता है.