राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने सरकारी योजनाओं के बारे में चौपाल लगाकर ग्रामीणों को दी
जानकारी।
ज्ञानेश्वर बर्नवाल देवरिया
यूपी फाइट टाइम्स न्यूज़
देवरिया भाजपा सलेमपुर द्वारा आज पिपरा भानमती और पतलापुर
में चौपाल लगाकर ग्रामीणों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना,प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन के बारे में लोगो को राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने जानकारी दी। उक्त अवसर पर लोगो का रजिस्ट्रेशन भी किया गया।
उन्होंने ग्रामीण महिलाओं और पुरुषों को योजनाओ को विस्तृत रूप से जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि सरकार ने सभी वर्गों के लिए प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की शुरुआत की थी,इस योजना के तहत आप केवल 330 रुपये का प्रीमियम भरकर 2 लाख रुपये तक का लाभ उठा सकते हैं।वहीं इस बीमा पॉलिसी को दोबारा रिन्यू कराने की भी जरूरत नहीं पड़ती।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की शुरुआत साल 2015 में हुई थी. इस योजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के गरीब और आर्थिक रूप से गरीब परिवारों को ध्यान में रखते हुए आठ मई 2015 को शुरू किया था, इस योजना के तहत गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर लोग सालाना मात्र 12 रुपये का प्रीमियम भुगतान कर प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ उठा सकते हैं।मण्डल अध्यक्ष कन्हैया लाल जायसवाल ने सभी से इस योजना में रजिस्ट्रेशन करने के लिए लोगो को प्रेरित किया
उक्त अवसर पर
विनय पांडेय,अजय दुबे वत्स,अवधेश यादव,अनूप मिश्रा,छोटेलाल गुप्ता,रवि कुशवाहा,अमित सिंह,नागेंद्र गुप्ता,वीरेंद्र कुशवाहा,संजीव मिश्र,अमरनाथ सिंह,अजित सिंह,अजित भारती,रामकृपाल पासवान,मुंशी राय, प्रकाश पांडेय,अशोक तिवारी,उमाकांत मिश्र,दीपक श्रीवास्तव,अंकित मिश्रा,अमर कुमार, हुस्नआरा, सुभावती,विद्यावती,प्रेमशीला,नकछेद प्रसाद,रबड़ी आदि उपस्थित रही।