कांग्रेस पार्टी से नाराज चल रहे साजिद अंसारी राजनेता ने कांग्रेस को अल्लविदा कह
साजिद पुराने राह पर वापस लौट आये साजिद अंसारी राजनेता आम आदमी पार्टी मे पुनः सामिल हो गये आम आदमी पार्टी के पद अधिकारियों ने साजिद अंसारी राजनेता को फूल और मालाओं से लाद दिया बता दे कि साजिद अंसारी राजनेता युवा मुस्लिम समाज के दिग्गज नेताओं में एक खास चेहरा माने जाते हैं साजिद अंसारी राजनेता का पूर्वांचल के विभिन्न जिलों में पिछडे़ वर्गों में खास पकड़ है साजिद अंसारी राजनेता अपने समाज के साथ साथ युवाओं के अधिकार के लिए हमेशा सरकार के सामने मुखर होकर आवाद बुलंद करते रहते हैं साजिद अंसारी राजनेता जिला पंचायत चुनाव में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी भी बलिया से रह चुके हैं और क्षेत्र में पहली बार में ही 1150 वोट पा कर अपने ताकत का एहसास विरोधियों को करा चुके हैं साजिद अंसारी राजनेता इसी लिए पुर्वांचल के राजनीति में साजिद अंसारी राजनेता राजनीति दलों के सबसे पसंदीदा चेहरा है हर दल चाहता है साजिद अंसारी राजनेता उनके पार्टी में सामिल हो चर्चा था राजनेता सपा या बसपा में जा सकते हैं लेकिन सारे कायासो पर विराम लगाते हुए साजिद अंसारी राजनेता आम आदमी पार्टी में शामिल हो गये पार्टी में शामिल होते ही साजिद अंसारी राजनेता के सुर भी बदल गए राजनेता ने आगमी लोकसभा सलेमपुर चुनाव में लड़ने के सवाल पर कहा कि मुझे सांसद बनने की जल्दी नही है अगर पार्टी ने मुझे उम्मीदवार बनाया तो चुनाव लड़ने पर विचार करेंगे फिलहाल मैं पार्टी में एक कार्यकर्ता के तौर पर पार्टी की पुरे मन तन वह धन से निस्वार्थ भाव से सेवा करुगा वह देश समाज के न्याय के लिए लड़ता रहूँगा