कर्नलगंज क्षेत्र की रिद्धिमा सिंह ने हाईस्कूल में 92.67 प्रतिशत व अबुजैद ने 92.50 प्रतिशत अंक हांसिल कर क्षेत्र का नाम किया रोशन
(मेधावी छात्र-छात्राओं को गुरुजनों व परिजनों ने मिठाई खिलाकर जताई खुशी और उनके सफलता पर सगे संबंधियों शुभचिन्तकों ने दी बधाई)
रिपोर्ट दिलीप भटट गोन्डा।
कर्नलगंज, गोण्डा। यूपी बोर्ड द्वारा संचालित हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षा का परिणाम शनिवार को घोषित कर दिया गया। जिले का कक्षा 10 वीं का परीक्षा परिणाम 94.83 प्रतिशत व कक्षा 12 वीं का परिणाम 93.40 प्रतिशत रहा। हाईस्कूल में देवशरण तिवारी ने 94.83 प्रतिशत अंक हांसिल कर जिले में प्रथम स्थान अर्जित किया वहीं इंटर मीडिएट में मुस्कान शुक्ला ने 93.40 प्रतिशत अंक हांसिल कर जिले का नाम रोशन किया। इसी के साथ तहसील कर्नलगंज क्षेत्र के श्री चित्रगुप्त इंटर कालेज की छात्रा रिद्धिमा सिंह ने हाईस्कूल परीक्षा में 92.67 अंक हांसिल किया। वहीं पीएस मेमोरियल इंटर कालेज के छात्र व गाड़ी बाजार निवासी अबुजैद पुत्र हाजी जुनैद ने 92.50 प्रतिशत अंक हांसिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने उन्हें मिठाई खिलाकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की और खुशी जताई। दोनों होनहारों अबुजैद एवं रिद्धिमा सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के साथ गुरुजनों को दिया है। वहीं उनके इस सफलता पर सगे संबंधियों शुभचिन्तकों ने बधाई देते हुए प्रसन्नता व्यक्त की है।