देश में हो रहे अग्निपथ योजना का विरोध प्रदर्शन को देखते हुए उपजिलाधिकारी करछना द्वारा छिवकी स्टेशन का लिया गया जायजा
केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध मे हो रहा प्रदर्शन
उपजिलाधिकारी करछना द्वारा पुलिस बल के साथ स्टेशनों व संदिग्ध स्थानो का लिया गया जायजा
प्रयागराज। केंद्र सरकार की अग्नि पथ योजना के खिलाफ शोले की तरह भड़की आग मे,जहाँ प्रदर्शनकारियों द्वारा वाहनों,रेल गाड़ियों को आग के हवाले कर सरकार की छवि को धूमिल करते हुए, करोडों रूपये की छति पहुँचाई जा रही है।वहीं परगनाधिकारी करछना प्रयागराज अमृता सिंह ने अपने क्षेत्र को सकुशल बनाए रखने के उदेश्य से शनिवार को क्षेत्राधिकारी करछना सहित इलाकाई पुलिस नैनी कोतवाली को साथ लेकर पास के प्रयागराज छिवकी जंक्सन स्टेशन परिसर के अंदर पैदल घूम घूम कर हर संदिग्ध स्थानों का जायजा लिया,और संदिग्धो पर निगरानी रखने के लिए पुलिस बल को एकत्रित कर हिदायतें दिया।तथा साथ मे यह भी कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति संदिग्ध दिखाई पडे तो उसकी पहचान किया जाय। निर्दोष व्यक्ति को परेशान न किया जाय।उक्त बातों को कहने के बाद उपजिलाधिकारी अमृता सिंह ने प्रयागराज छिवकी जंक्सन स्टेशन परिसर के अंदर बने स्टेशन अधीक्षक के कार्यालय की तरफ रुख करते हुए चल दिया तथा कार्यलय मे पहुंच, रेलवे के अधिकारियो के बीच गुफ्तगू चलती रही।इसके बाद स्टेशन परिसर के बाहर देखा तो फायर ब्रिगेड की भी गाडी खडी कर मौके का इन्तजार करते हुए फायर ब्रिगेड के जवान भी तैयारी के हालत मे दिखाई पडे,क्योकि कभी भी किसी समय अनहोनी की घटना घट सकती है।
प्रयागराज जनपद से जिला क्राइम रिपोर्टर- सुशील कुमार की खास रिपोर्ट