मूसलाधार बारिश के बावजूद हर्षोल्लास के साथ मनाया गया सादुल्ला नगर बाजार में विजयदशमी का पावन पर्व
संवाददाता राधेश्याम गुप्ता
यूपी फाइट टाइम्स
सादुल्लानगर बलरामपुर। …
विजयदशमी एवं शारदीय नवरात्रि के समापन पर हर्ष और उल्लास के साथ मां दुर्गा की प्रतिमाओं के विसर्जन का सिलसिला शुरू हो गया,सादुल्लनगर सहित क्षेत्र की लगभग सैकड़ो प्रतिस्थापित मां दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन सादुल्ला नगर से श्री अयोध्या धाम के लिए रवाना किया गया ।क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने मंगल कामना के साथ मां दुर्गा की प्रतिमाओं को दोपहर बाद से गाजे बाजे एवं डीजे के धुन पर नाचते गाते हुए रथ पर सवार भगवान श्रीराम,लक्ष्मण और हनुमान जी की झांकी के साथ हनुमान गढ़ी मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई जो कि सादुल्लानगर हनुमानगढी मंदिर से मुबारक मोड़ चौराहा, गुमा चौराहा, सिद्धेश्वर नाथ मंदिर चौराहा एवं पूरे नगर का भ्रमण करते हुए श्री अयोध्या धाम के लिए रवाना हुआ,भक्तो ने नम आँखो से जयकारा लगाते हुए माँ को विदाई दीं ,भारी बरसात पर लोगो की आस्था भारी पड़ी,शोभायात्रा में हजारों नर नारी बच्चे बूढ़े नवजवान शामिल रहे,भारी बरसात के बीच शोभायात्रा में श्रद्धालुओं का इतनी बड़ी मात्रा में शामिल होना उनकी भक्ति को प्रदर्शित कर रहा था। नवरात्रि भर मां जगत जननी का गुणगान करके मंगलवार को नवमी को हवन पूजन एवं पूर्णां आहुति के उपरांत कन्या भोज एवं भंडारे का आयोजन जगह जगह किया गया ,जिसमे हजारों भक्तो ने प्रसाद ग्रहण किया, साथ ही साथ आदर्श श्री राम लीला समिति, सादुल्ला नगर मे दशहरा के पावन पर्व पर राम लीला मंचन के माध्यम से राम- रावण का भीषण युद्ध प्रस्तुत किया गया, असत्य पर सत्य की जीत, अधर्म पर धर्म की विजय प्राप्त कर प्रभु श्रीराम ने रावण का वध किया एवं हनुमान गढ़ी चौराहा पर रावण का पुतला दहन किया गया,शारदीय नवरात्रि मे पूरे क्षेत्र मे जगह जगह देवी जागरण, प्रवचन एवं भजन कीर्तन का कार्य पूरे नौ दिन चलता रहा जिसमे पूरा क्षेत्र भक्तिमय माहौल से गुंजायमान रहा, किसी भी तरह का हुड़दंग,अप्रिय घटनाओं को रोंकने के लिए थाना इंचार्ज प्रमोद कुमार सिंह, विनीत पाण्डेय इत्यादि मय हमराहियों के साथ मौजूद रहे!!