आबकारी विभाग की छापेमारी में कच्ची शराब के साथ दो महिलाएं गिरफ्तार
यूपी फाइट टाइम्स
ठा. अनीष रघुवंशी
फतेहपुर। फतेहपुर जनपद में आबकारी विभाग द्वारा लगातार कच्ची शराब बनाने वाले कारोबारियों पर शिकंजा कसने के लिए विभाग द्वारा छापेमारी की जा रही है जिसमें बड़े पैमाने पर शराब के कारोबारियों की गिरफ्तारी हो रही है बुधवार को भी आबकारी निरीक्षक निधि सिंह ने छापेमारी करते हुए 2 महिलाओं को कच्ची शराब व लहन के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक धाता थाना क्षेत्र के खरसेडवा गांव में बुधवार को आबकारी निरीक्षक निधि सिंह ने छापेमारी करते हुए 2 महिलाओं को 80 लीटर कच्ची शराब व 400 किलोग्राम लहन साथ धर दबोचा बताया जा रहा है कि खरसेड़वा गांव निवासी श्री नाथ की पत्नी राजरानी व स्वर्गीय धुन्नू की पत्नी बुधनी देवी द्वारा लंबे समय से कच्ची शराब बनाने का कार्य किया जा रहा था जिसकी सूचना आबकारी निरीक्षक निधि सिंह को मिली जिस पर आबकारी निरीक्षक निधि सिंह ने बुधवार की सुबह छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में कच्ची शराब व लहन के साथ दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया जिनके पास से आबकारी टीम को 80 लीटर कच्ची शराब व 400 किलोग्राम लहन बरामद हुआ है वही आबकारी टीम ने बरामद किए गए लहन नष्ट कर दिया और दोनों को महिलाओं पर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया है ।