पांच सालों से एक पन्नी की झोपड़ी के नीचे जीवन यापन कर रहे दो परिवार
यूपी फाइट टाइम्स
ठा. अनीष रघुवंशी
फतेहपुर– भले ही सरकार गरीबों को प्रधानमंत्री आवास मुहैया कराने की बात कहती हो और हर घर पक्का होने का दावा करती हो पर आज भी कई ऐसे परिवार हैं जिन्हें सरकार की योजनाओं से वंचित रखा गया है ऐसा ही एक परिवार विजयीपुर विकासखंड के जालंधरपुर गांव में है जो पिछले 5 सालों से एक पन्नी के नीचे जीवन यापन करने को मजबूर है ।
जानकारी के मुताबिक विजयीपुर विकासखंड की ग्राम पंचायत गुरवल के मजरे जालंधरपुर गांव में एक परिवार ऐसा है जो पिछले 5 सालों से एक पन्ने की झोपड़ी डालकर गुजर-बसर कर रहा है लेकिन सरकार की योजनाएं आज भी उससे काफी दूर-दूर है ज्ञात हो कि आज से करीब 5 साल पहले जालंधरपुर गांव निवासी चंदेबाबू निषाद ने अपने सर को छुपाने के लिए अपने बच्चों के साथ मिलकर एक पन्नी की झोपड़ी तैयार की थी फिर वह अपने बच्चों के साथ उसी झोपड़ी के नीचे रहने लगा कुछ दिन बाद उसका परिवार और बढ़ गया और उसके एक लड़के की शादी हो गई अब परिवार एक से दो हो गए पर आर्थिक स्थिति मजबूत ना होने की वजह से वह दोनों पन्नी की एक झोपड़ी नुमा मकान बनाकर रह रहे हैं और अब यह दोनों परिवार उसी झोपड़ी के नीचे जीवन यापन कर रहे हैं परिवार बेहद गरीब है ना तो इनके पास जमीन है और ना ही कोई सरकारी नौकरी लोगों की मजदूरी करके यह दोनों परिवार अपने बच्चों का पेट भर रहे हैं बावजूद इसके भी इन परिवारों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है अभी हाल ही में परिवार को महज एक शौचालय नसीब हुआ है पर आज तक इस परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल सका है बरसात के महीने में छप्पर से पानी टपकता है और पूरी रात इस परिवार को अपने बाल बच्चों के साथ बैठकर गुजारनी पड़ती है परिवार में छोटे-छोटे बच्चे हैं जिन्हें बरसात के दिनों में बिसैले कीड़े मकोड़ों का भी डर बना रहता है बरसात के दिनों में जब छप्पर से पानी टपकता है तो परिवार को खाना बनाने की भी जगह नहीं बचती है अब ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या ऐसे परिवार प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र नहीं है या फिर यह परिवार आवास योजना में चढ़ाए जाने वाले चढ़ावे को देने में असमर्थ है इस वजह से इस परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल सका है ।
वही मामले को लेकर प्रधान पुत्र चंद्रमोहन निषाद ने बताया कि हमारे कार्यकाल में अभी तक प्रधानमंत्री आवास योजना कि कोई लिस्ट तैयार नहीं की गई है अगर लिस्ट तैयार की गई तो इस परिवार को जल्द से जल्द आवास योजना का लाभ दिलाया जाएगा ।