ज्ञानेश्वर बरनवाल देवरिया
देवरिया, नाबार्ड द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के महिलाओं, स्वयं सहायता समूह एवं कृषक उत्पादक संघटनो एवं शिल्पकारों के उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए 2 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन दिनांक 23 नवम्बर 2023 को देवरिया में किया गया |
दो दिवसीय इस कार्यक्रम में महिलायों को अपने उत्पादों को विभिन्न मार्केटिंग पोर्टल एवं सोशल मीडिया मार्केटिंग के द्वारा मार्किट लिंक करने के बारे में जानकारी दी गयी | कार्यक्रम की तकनीकी सहयोगी संस्था टेकक्यूआरटी ने महिलाओं के साथ डिजिटल मार्केटिंग के विभिन्न पहलुओ पर चर्चा की एवं इसको अपनाने के लिए प्रेरित किया ताकि आने वाले समय में उनके उत्पादों के ज्यादा आर्डर आ सके एवं उनके उत्पाद देश विदेश तक आसानी से पहुँच सके|
महिलायों ने नाबार्ड के इस प्रयास की सराहना की एवं उनके उत्पादों को डिजिटल प्लेटफार्म पर डालने के लिए हर समूह को व्यक्तिगत सहयोग देने के लिए निवेदन किया | कार्यक्रम की क्रियान्वयन एजेंसी जे०पी०एम०सोसाइटी की तरफ से श्री सोमिक कुमार ने स्वयं सहायता समूह की महिलायों को ये आश्वाशन दिया की उनको आगे बढ़ाने की दिशा में हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा | जे०पी०एम०सोसाइटी की टीम से श्रीमती मीनू सिंह ने नाबार्ड का इस कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए आभार व्यक्त किया एवं भविष्य में सहयोग के लिए निवेदन भी किया | समापन समारोह के अंत में सभी प्रतिभागीयों को प्रमाण पत्र का वितरण भी किया गया |
समापन समारोह में, जेपीएम सोसाइटी से तुहिन श्रीवास्तव ,सौमिक कुमार , मीनू सिंह , सूरज सिंह , राजेश भास्कर , तारकेश्वर नाथ गुप्ता टेकक्यूआरटी की टीम से सौरभ कुमार राव एवं समूह की महिलाएं उपस्थित रहे।