सतीश गोयल सम्पादक यूपी फाइट टाइम्स
कौशाम्बी। जिले में एक हफ्ते पहले हुए ट्रिपल मर्डर कांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।हत्या के आरोप में 8 नामजद लोगो को अरेस्ट कर लिए गया है। वहीं तीन अन्य लोगो की तलाश जारी है,एसपी ने प्रेस वार्ता कर घटना का खुलासा किया है।
ज्ञात हो कि संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मोहिद्दीनपुर गौस गांव के पंडा चौराहा पर 15 सितंबर को ससुर दामाद और बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद में आगजनी भी हुई थी। जिसमे दर्जन भर घाटी आग लगा दी गई थी। जिसके बाद भारी बवाल की आशंका पर पीएसी सहित तमाम पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई थी।घटना के बाद दूसरे दिन परिजनो की तहरीर पर आठ लोगो पर नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया था। मामला राजनीति से जुड़ गया तो देश और प्रदेश के कई बड़े नेता भी घटनास्थल पहुंचे थे और अधिकारियो से जल्द खुलासे की बात कही थी।
जिसके बाद एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने पुलिस टीम गठित की और हत्या में शामिल सभी 8 लोगो को अरेस्ट कर लिया गया और उनके पास से हत्या में प्रयुक्त अवैध दो तमंचा,कारतूस,एक लाइसेंसी रायफल बरामद की गई है।
एसपी ने बताया कि हत्या मास्टर माइंड PAC का सिपाही सुरेश सिंह है जिसे भी अरेस्ट किया गया है।इसके अलावा भी तीन नाम प्रकाश में आए है जिन्हे अरेस्ट करने के लिए टीम लगा दी गई है।एसपी ने बताया कि पूरा मामला सरकारी जमीन पर कब्जे का है,और विपक्षी दलित को उस जमीन पर से हटाना चाह रहे थे और उसकी बेशकीमती जमीन पर कब्जा करना चाहते थे इसलिए सुरेश ने प्लान बनाया और हत्या को अंजाम दिया गया।इसके लिए बकायदा पहले से रेकी की गई और हत्या की गई है।
सुपारी किलर की घेराबंदी पर पुलिस को ग्रामीणों ने घेरा
कौशाम्बी। सरायअकिल थाना पुलिस ने कोटिया गांव में दबिश देकर सुपारी किलर व उसके साथियों को अवैध असलहों के साथ धर दबोचा। पकड़ा गया रामदास पाल कुख्यात अपराधी में शुमार है। हत्या, हत्या के प्रयास समेत लूट की कई वारदातों को इस शातिर ने गैंग के साथ अंजाम दिया है। पुलिस ने आरोपियों का चालान कर दिया है।
ज्ञात हो कि सरायअकिल थाना के एसआई राधामोहन त्रिवेदी मंगलवार की रात हमराहियों के साथ गश्त पर थे। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली शातिर अपराधी रामदास पाल व उसका साथी संदीप पाल अन्य साथियों के साथ अवैध असलहों के साथ गांव में मौजूद है। किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की कोशिश में है। जानकारी होते ही एसआई ने टीम के साथ छापा मार दिया। मौके कोटिया निवासी से शातिर अपराधी रामदास पाल, संदीप पाल व रणविजय सिंह व प्रयागराज के पीपलगांव निवासी पंचलाल को गिरफ्तार लिया। इनकी तलाशी हुई तो 315 बोर के तमंचा व कारतूस बरामद हुआ। पुलिस के छापा मारते ही गांव के लोगों ने पुलिस का घेराव कर लिया था। पुलिस की कार्रवाई का लोग विरोध कर रहे थे। पुलिस ने किसी तरह आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना ले आई। पुलिस ने आरोपियों का चालान कर दिया है। पकड़े गए आरोपी रामदास पाल के खिलाफ 18 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इनमें हत्या, हत्या के प्रयास व लूट के मामले हैं। वहीं संदीप पाल के भी खिलाफ 18 मुकदमे हैं। संदीप पाल के भी खिलाफ संगीन धाराओं में कई थानों में केस दर्ज है। इंस्पेक्टर विनीत सिंह ने बताया कि रामदास पाल शातिर है। हाल ही में जमानत पर रिहा हुआ है। इसकी निगरानी की जा रही थी। अवैध गतिविधियों में शामिल होने पर कार्रवाई की गई है।
एसडीएम ने प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया
कौशाम्बी। एसडीएम सिराथू सौम्य मिश्रा ने बुधवार को तहसील क्षेत्र के रामपुर धमावां स्थित प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम ने छात्र-छात्राओं से प्रश्न पूछ पढ़ाई के स्तर की जांच की। विद्यालय के कुछ छात्रों के सटीक और त्वरित उत्तर देने पर उनकी पीठ थपथपाई। अन्य छात्रों को मन लगाकर अध्ययन करने को कहा।
ज्ञात हो कि एसडीएम सौम्य मिश्रा बुधवार की सुबह अचानक रामपुर धमावां प्राथमिक विद्यालय पहुंचे। साफ सफाई का जायजा लेते हुए बेहतर सफाई की नसीहत दी। इसके बाद वह एक-एक करके सभी कक्षाओं में गए और बच्चों के शैक्षिक स्तर को परखा। एसडीएम के पूछे गए सवार सवाल पर आधे से अधिक बच्चे खरे उतरे। जो बच्चे सटीक व सही उत्तर नहीं दे सके उन्हें पढ़ाई में ध्यान देने को कहा। अध्यापकों से कहा कि पठन-पाठन की गुणवत्ता बेहतर बनाये। प्राथमिक विद्यालय छात्र जीवन की पहली पाठशाला है। विद्यालयों पर इन्हें जिस प्रकार का वातावरण मिलेगा, उसी से उनका मार्गदर्शन होगा। अध्यापकों से छात्रों के सामान्य ज्ञान एवं करेंट अफेयर्स से जुड़ी जानकारियों से अपडेट करते रहने की नसीहत दी है।
सड़क हादसे में घायल चौकीदार की इलाज के दौरान मौत
कौशाम्बी। संदीपन घाट थाने के काजीपुर गांव निवासी राम करन (32) पुत्र राम सूरत चौकीदार था। शुक्रवार को वह बाइक से कोइलहा जा रहा था। अचानक सड़क पर वनरोज आने से वह बेकाबू होकर उससे टकरा गया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय लोगों ने भागकर उसे उठाया और प्रयागराज के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान बुधवार को उसकी मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
माटीकला टूल-किट्स वितरण के लिए चयन/साक्षात्कार 27 सितम्बर को
कौशाम्बी। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी चन्द्रशेखर वर्मा ने अवगत कराया कि उ0प्र0 माटीकला बोर्ड, लखनऊ द्वारा संचालित माटीकला टूल-किट्स (विद्युत चालित चाक) वितरण योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 30 लाभार्थियों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिसके सापेक्ष लाभार्थियों का चयन/साक्षात्कार 27 सितम्बर 2023 को परियोजना निदेशक की अध्यक्षता में जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, कक्ष 44, प्रथम तल विकास भवन, मंझनपुर में अपरान्ह 12 बजे किया जायेंगा। उन्होंने बताया कि जिन लाभार्थियों द्वारा आवेदन-पत्र कार्यालय में जमा किया गया है। वे चयन/साक्षात्कार में समय से भाग लेना सुनिश्चित करें, साक्षात्कार में अनुपस्थित होने की दशा में किसी भी आवेदन पत्र पर विचार नही किया जायेंगा।
पीएसी का सिपाही था ट्रिपल मर्डर कांड का मास्टर माइंड
कौशाम्बी। जिले का एक हफ्ते से बहुचर्चित ट्रिपल मर्डर कांड का एसपी ने खुलासा कर दिया है। एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा गठित एसओजी और पुलिस टीम ने ट्रिपल मर्डर कांड का खुलासा कर दिया और सभी नामजद 8 आरोपियों को अरेस्ट कर लिया और तीन अन्य की तलास पुलिस कर रही है। उसमें से एक अनूप सिंह को भी गोली लगी थी जिसका इलाज प्रयागराज में चल रहा है।
ज्ञात हो कि 15 सितंबर की रात संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मोहिद्दीनपुर गौस गांव के पंडा चौराहा पर जमीन कब्जे को लेकर तीन लोगो की हत्या के लिए एक बड़ी साजिश रची गई थी। जिसका मास्टर माइंड पीएसी में तैनात एक सिपाही ने रची थी। हालांकि वह खुद तो घटना के दिन गांव में नही था लेकिन हत्या और आगजनी के सारे कार्य उसकी देखरेख में ही हुए थे। पुलिस ने आरोपी पीएसी के सिपाही सुरेश सिंह को भी अरेस्ट कर लिया है।
एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मृतक होरी लाल और उसकी बेटी बृजकली और दामाद शिवसरन यादव डेयरी के सामने झोपड़ी बनाकर रह रह देते, शिवसरन सहज जनसेवा केंद्र चलाता था,और बैंकिंग भी करता था,जिससे उसके पास रूपयो का टर्न ओवर लगातार होता रहता था, शिवसरन ने इसलिए वही पर एक जमीन खरीद ली थी,लेकिन वह जमीन पहले से ही विवादित थी,जिसे खरीदने के लिए उसने एग्रीमेंट ही करा लिया था।लेकिन वहा के लोगो ने इस परिवार को वहा रहने पर आपत्ति जताई तो अक्सर विवाद होता था।
विवाद के चलते इस गांव के रहने वाले लोगो में इस परिवार के प्रति नकारात्मक सोच घर बनाने लगी और सभी दुश्मन एक हो गए और पीएसी के सिपाही सुरेश सिंह के नेतृत्व में इस घटना को अंजाम दिया गया।वही होरी लाल को गोली मरते समय धोखे से एक गोली आरोपी अनूप सिंह को भी लग गई थी,जिसे सभी लोग लेकर अस्पताल भाग गए थे और उसे भरी कराकर इलाज करा रहे थे।
एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि उनके द्वारा गठित टीम ने मामले की कड़ी को जोड़ते हुए घटना का सफल अनावरण कर दिया है,सभी आठ नामजद आरोपियों को अरेस्ट कर लिए गया है,और तीन अन्य के नाम भी प्रकाश में आए है,उनकी गिरफ्तारी के लिए टीम बना दे गई है जल्द ही उनको भी अरेस्ट कर लिया जाएगा।