क्राइम रिपोर्ट जगदंबा प्रसाद यूपी फाइट टाइम्स
कौशाम्बी -: सिराथू तहसील के अफजलपुर सातों गांव के ग्रामीणों ने सोमवार को जिला पूर्ति अधिकारी दफ्तर के सामने जबरदस्त प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि कोटेदार उनके कार्ड पर राशन कम तौल कर देता है। कई बार शिकायत करने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हुआ, जिससे आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने यह कदम उठाया।
ग्रामीणों का कहना है कि मोती निषाद के नाम पर आवंटित राशन की दुकान का संचालन कोटेदार के पति करते हैं। वे लाभार्थियों को मानक से कम राशन देते हैं और नई मशीन से सिर्फ अंगूठा लगवाते हैं। बाद में दूसरे तराजू से राशन तौल कर देते हैं, जिससे ग्रामीणों को उनका पूरा हक नहीं मिल पाता। ग्रामीणों ने पहले भी कोटेदार की अनियमितता की शिकायत सप्लाई इंस्पेक्टर और अन्य अधिकारियों से की थी, लेकिन हर बार कोटेदार को सिर्फ चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। इस बार मंजू के नेतृत्व में ग्रामीण महिलाओं और पुरुषों ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया। मंजू ने कहा, “हम कोटेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करवाने के लिए यहां आए हैं और जब तक न्याय नहीं मिलेगा, हम गांव वापस नहीं जाएंगे।” ग्रामीणों की शिकायतें सुनने के बाद जिला पूर्ति अधिकारी महेश कुमार मौर्य ने उन्हें आश्वासन दिया कि कोटेदार की जांच कराई जाएगी और घटतौली पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा, “हम जल्द ही इस समस्या का समाधान करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि सभी को उनका हक मिले।”