व्यूरो रिपोर्ट/खगड़िया
खगड़िया/परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार ने विधान सभा में एक अहम प्रश्न के माध्यम से बुधवार को एक और अतिरिक्त स्लूइस फाटक और पुलिया का मुद्दा उठाया है।विदित हो कि विधायक डॉ संजीव कुमार ने सदन में पूछा की हमारे परबत्ता विधानसभा क्षेत्र के गोगरी प्रखंड के देवठा पैकात पंचायत के हजारों एकड़ जमीन में जल जमाव होने से खेती नहीं होता है, जिससे किसानों को आर्थिक क्षति होती है बदला नगरपाड़ा बांध पर मिरकेल में स्लूइस फाटक है पर एक स्लूइस फाटक से पूरा पानी नही निकल पाता है यहां अतिरिक्त एक और स्लुइस फाटक कि अति आवश्यकता है जिससे हजारों एकड़ में जमे पानी को समय से निकाला जाय जिससे किसान खेती कर सके
उसके बाद ग्रामीण कार्य मंत्री से पुलिया निर्माण के बारे पूछा कि पश्चिम ब्राहमण टोला में जी०एन० बांध से शंकर मिश्र के घर बीच पुलिया का निर्माण नहीं होने के कारण आमजन को आवागमन में काफी कठिनाई हो रही है गोगरी प्रखंड के वासुदेवपुर पंचायत के शिशवा में फतेहपुर ढाला के पास पुलिया का निर्माण की बात कही है। सरकार ने जल्द ही इन दोनों पुलिया निर्माण होने की बात कही है। इस पुल के निर्माण होने से हजारों एकड़ उपजाऊ जमीन पर किसानों को आने जाने की सुविधा बढ़ेगी। यातायात की सुविधा मुख्य मार्ग से जुड़ेगी वहां के आवाम के लिए नए अवसर के द्वार खुलेंगे विधायक द्वारा उठाए गए इस समस्या के समाधान को लेकर जहां सर्किल नंबर एक में खुशी की लहर है वही देवठा पंचायत के मुखिया आलोक कुमार ने बताया इससे किसानों की समस्या दूर होगी परबत्ता प्रखंड प्रमुख रीता कुमारी भाजपा नेत्री सुमीता देवी राय जदयू राज्य परिषद सदस्य मिथिलेश कुमार पूर्व जिला परिषद सदस्य पंकज कुमार राय आदि ने विधायक के इस कार्य की सराहना की है कहा कि यह कार्य लोगों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा।