नगर पंचायत में 24 घंटे में महज मिल रही दो से तीन घंटे आपूर्ति
व्यापारियों के सड़क पर सभा और प्रदर्शन के चलते बनी जाम की स्थिति
लगभग 7 घंटे बाद धरना स्थल पर पहुंचे विद्युत विभाग के एक्सीइएन को ज्ञापन के बाद समाप्त हुआ धरना
नागेश कुमार पटवा
मोतीपुर,मिहींपुरवा(बहराइच): अघोषित विद्युत कटौती को लेकर मिहींपुरवा नगर पंचायत के व्यापारियों और कस्बे वासियों ने बुधवार सुबह से ही अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है ।
रेलवे क्रॉसिंग चौराहे पर सड़क पर धरना प्रदर्शन और सभा के चलते आवागमन ठप हो गया है । योगी सरकार के लाख दावो व निर्देश के विपरीत नगर पंचायत और ग्राम पंचायतों में बिजली आपूर्ति रोस्टर के हिसाब से नहीं दी जा रही है । कस्बे वासियों को 24 घंटे में महज दो से तीन घंटे ही बिजली मिल पा रही है । इससे जहां गर्मी से लोग परेशान हैं । वहीं नगर क्षेत्र में व्यापार भी प्रभावित है । उमस भरी भीषण गर्मी में सबसे ज्यादा समस्या बुजुर्गों और छोटे बच्चों को हो रही है । उमस भरी गर्मी से आमजन का जीना मुहाल हो रहा है ।
इसको लेकर लोगों में नाराजगी बढ़ने लगी है । बुधवार को नगर पंचायत मिहीपुरवा के व्यापारियों ने चौराहे पर बिजली कटौती के विरोध में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया । व्यापारियों के साथ काफी संख्या में नगर क्षेत्र के लोग भी शामिल रहे । विरोध प्रदर्शन के दौरान उपस्थित लोगों ने कहा कि बिजली कटौती से जन जीवन बेहाल है। जिस क्षेत्र से विधायक और सांसद जिले का प्रतिनिधित्व करते हैं । वहां भी बिजली कटौती थम नहीं रही है । यही हाल पूरे विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायतों की है । चौराहे पर धरना प्रदर्शन के चलते जाम की स्थिति बन गई । सुबह 7:00 शुरू हुए धरना प्रदर्शन के के बीच अचानक मूसलाधार बारिश शुरू हो गई । लेकिन भारी बारिश में भी नाराज विद्युत उपभोक्ता व व्यापार मंडल के लोग धरना स्थल पर जुटे रहे । सबसे ज्यादा नाराजगी विद्युत विभाग के एसडीओ के कार्यशैली की रही । लगभग 7 घंटे बाद बारिश के बीच ही धरना स्थल पर पहुंचे तहसीलदार मिहींपुरवा अंबिका चौधरी को लोगों ने ज्ञापन देने से मना करते हुए एसडीओ को बुलाए जाने की मांग की ।
तहसीलदार के प्रयास और लोगों के मांग के बावजूद एसडीओ के मौके पर ना आने की स्थिति में विद्युत विभाग के एक्सीएन रंजीत कुमार अपने अधीनस्थ के साथ मौके पर पहुंचे और व्यापार मंडल की मांगों को मानते हुए ज्ञापन लेकर समस्या के जल्द निस्तारण के आश्वासन दिया । ज्ञापन के बाद व्यापार मंडल द्वारा धरना समाप्त कर दिया गया ।
इस दौरान व्यापार मंडल के कार्यकारी अध्यक्ष डा. छोटेलाल गुप्ता, महामंत्री बाबूलाल शर्मा, पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय सिंह, व्यापारी अनूप मोदी उर्फ़ मुन्ना मोदी, श्रवण कुमार मद्धेशिया, सुदामा सिंह, फैयाज अंसारी, पप्पू राइन, पिन्टू मौर्य, संदीप सिंह, नीरज मिश्रा, सरदार जितेंद्र सिंह, गुरुसाब सिंह, सभासद हर्षित शुक्ला, सुनील मद्धेशिया, राजेश जोशी, विवेक मद्धेशिया, जगदीश गौतम सहित काफी संख्या में व्यापारी बन्धु व कस्बे वासी उपस्थित रहे । पूरे प्रदर्शन के दौरान शांति व सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत मोतीपुर थाना अध्यक्ष राकेश कुमार पाण्डेय, मिहींपुरवा चौकी इंचार्ज राघवेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक अश्वनी कुमार पाण्डेय सहित मोतीपुर पुलिस टीम दलबल के साथ मौजूद रही ।