हवा भरते वक्त टायर फटा पंचर मकैनिक चोटिल
यूपी फाइट टाइम्स
ठा. अनीष रघुवंशी
फतेहपुर– किशनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत गुरवल के मजरे नेवाजपुर गांव में टायर में हवा भरने के दौरान अचानक टायर फट गया जिस पर मकैनिक बुरी तरीके से चोटिल हो गया जिसे आनन-फानन में इलाज के अस्पताल ले जाया गया ।
जानकारी के मुताबिक किशनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेवाजपुर गांव निवासी रामबाबू निषाद काफी दिनों से पंचर बनाने का काम करता है सोमवार की सुबह भी वह पंचर बना रहा था इसी दौरान टायर में हवा भरने से अचानक टायर फट गया जिसमें वह बुरी तरीके से चोटिल हो गया जिसके बाद ग्रामीणों ने एंबुलेंस के जरिए उसे आनन-फानन में इलाज के लिए भिजवाया बताया जा रहा है कि सोमवार कि सुबह गुरुवल मोरम खदान मे बालू लेने गया एक ट्रक पंचर हो गया था जिसके बाद चालक द्वारा ट्रक के पहिए को खोल कर रामबाबू निषाद के यहां रखकर पंचर बनवाया जा रहा था जिसके बाद रामबाबू निषाद पंचर बनाने के बाद टायर में हवा भर रहा था कि उसी दौरान टायर में हवा ज्यादा मात्रा में भर जाने की वजह से अचानक टायर फट गया और एक बड़ा धमाका हुआ उसी दौरान टायर के पास बैठा मकैनिक रामबाबू टायर के साथ करीब 10 फीट ऊपर उड़ गया बड़ा धमाका होते ही ग्रामीणों के बीच अफरा-तफरी मच गई और धमाके की आवाज सुन मौके पर भारी मात्रा में ग्रामीण इकट्ठा हो गए जिसके बाद ग्रामीणों ने एंबुलेंस को फोन कर दर्द से कराह रहे मैकेनिक रामबाबू को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया जहां उसका इलाज जारी है ज्ञात हो कि अभी हाल ही में गांव में ऐसे ही पंचर बना रहे एक मकैनिक की जैक खिसकने की वजह से दर्दनाक मौत हो चुकी है और आज एक बार फिर से बड़ा हादसा हुआ है ।
वही समाचार लिखे जाने तक रामबाबू निषाद की हालत में काफी सुधार बताया जा रहा था ।