होली और दिवाली में तब्दील हो गया 10 मार्च का बृहस्पतिवार
यमुना तटवर्ती इलाकों पर भी भाजपा की जीत का मना जश्न
यूपी फाइट टाइम्स
ठा. अनीष रघुवंशी
फतेहपुर– आमतौर पर यमुना तटवर्ती इलाके की जनता राजनीति दूर रहती है वह सिर्फ मतदान कर देती है और फिर उसे सरकार से लेना देना नहीं होता लेकिन इस बार यमुना तटवर्ती इलाकों में भी भाजपा की जीत के जश्न मनाने का खुमार लोगों पर जमकर सवार हुआ ।
जानकारी के मुताबिक विजयीपुर विकासखंड के यमुना तटवर्ती इलाकों पर इस बार लोगों को राजनीति का खुमार इस कदर चढ़ा कि सुबह से ही कामकाज ठप कर लोग टीवी के सामने बैठे रहे और पल-पल की अपडेट लेते रहे जैसे ही लोगों को लगा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने वाली है और भाजपा सरकार प्रचंड बहुमत से दोबारा आ रही है और उनके द्वारा चुना गया विधायक चुनाव जीत रहा है तो लोगों में भाजपा की जीत का जश्न इस कदर लोगों ने मनाया जैसे सारी होली और दिवाली 10 मार्च को ही हो गई हो जगह-जगह एक दूसरे को लोग रंग गुलाल लगाकर भाजपा की जीत का जश्न मनाते रहे तो वही कई जगह पर 2:00 बजे के बाद देर शाम तक दिवाली जैसा माहौल बन गया जहां लोग जमकर पटाखे फोड़ते नजर आए क्षेत्र के मडौली, रायपुर भसरौल, गुरुवल, किशनपुर, सहित कई गांव में दोपहर 2:00 बजे के बाद दिवाली जैसा माहौल हो गया और सारा इलाका पटाखों की आवाज से गूंजता रहा लोग एक दूसरे को मिठाई खिलाकर भाजपा का की जीत का जश्न मनाते रहे तो वहीं कई लोग मंदिरों में पहुंचकर भगवान से मांगी गई दुआ के लिए उन्हें प्रसाद चढ़ाते नजर आए ।