सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हेतिमपुर चौंकी प्रशासन रहा मुस्तैद।
देवरिया कार्तिक पूर्णिमा के पवित्र अवसर पर शुक्रवार को हजारों श्रद्धालुओं ने छोटी गंडक नदी हेतिमपुर में आस्था की डुबकी लगाई ।स्नान ध्यान के बाद पूजा अर्चना , दान पुण्य और बछिया का पूछ पकड़कर वैतरणी पार करने का रश्म भी पूरा किया ।
हिंदू धर्म पुराणों के मान्यता के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा सभी मासों में सर्वश्रेष्ठ है। इस तिथि को गंगा स्नान करने से मनुष्य का सभी पाप दूर हो जाता है। स्कंद पुराण में कार्तिक पूर्णिमा का वर्णन मिलता है ऐसा कहा जाता है कि भगवान विष्णु कार्तिक पूर्णिमा के दिन ही मत्स्य रूप धारण किए थे। दूसरा मान्यता यह है कि भगवान शंकर के पुत्र कार्तिकेय का जन्म भी इसी मास में हुआ था। इस लिए कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा के पवित्र जल में स्नान करने व दान पूर्ण करने से पाप व रोग व्याधि का नाश होता है तथा परिवार में धन समृद्धि का योग बनता है।
इस अवसर पर नगर पंचायत हेतिमपुर के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार यादव व भैंसहा प्रधान प्रतिनिधि सुधाकर राय के द्वारा घाटों पर साफ सफाई व टेंट आदि की व्यवस्था की गई थी आपको बता दे की हेतिमपुर में सदियों से बहुत दूर दराज से श्रद्धालु स्नान करने के लिए आते हैं और स्नान के पश्चात हातिमपुर में लगने वाले मेले में जमकर खरीदारी भी करते हैं जहां बड़ी संख्या में दुकान रंग बिरंगे खिलौने बच्चों के लिए झूले सौंदर्य प्रशासन के साथ-साथ चार्ट फूलकी, पकौड़ी,जलेबी मिठाई,फल फ्रूट्स जमकर लुफ्त लेते हैं। वही कार्तिक पूर्णिमा में के अवसर पर मेले में आए सभी श्रद्धालुओं का नगर अध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने मेले में आए सभी श्रद्धालुओं का आभार जाता है।