लाखों रुपए की जेवर ले उड़े चोर गांव में दहशत का माहौल
रामकिशोर यादव लखनऊ ब्यूरो चीफ
लखनऊ//पुलिस रात्रि में गस्त करती रही और चोरों ने निडर होकर वर्दी का कोई खौफ नहीं बेवकूफ होकर बीती रात दो घरों को निशाना बनाया। घरों से लाखों का सामान व नकदी लेकर मौके से फरार हो गए। घटना चौकी से लगभग 600 मीटर की दूरी पर घटी। चोरों ने देर रात तो घरों से अलमारी और बक्से से रखा सामान निकाल कर मौके से फरार हो गए।
आनन फानन में घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लखनऊ मलिहाबाद कसमंडी कला के चौकी क्षेत्र के अंतर्गत मौलवीगंज निवासी रामसेवक ने बताया कि घर में देर रात चोर घर के पीछे दीवार पर चढ़कर जीने से घुसे और अलमारी और बक्शे का ताला तोड़कर एक सोने का हार,एक जोड़ी पायेजेब, एक हाफ पेटी, दो जोड़ी पायल 11000 रुपए नगदी लेकर फरार हो गए। पत्नी को कुछ आहट लगी तो व उठी उसने देखा कि पीछे का दरवाजा खुला हुआ। तीन चोर जो लंबे चौड़े व काले कपड़े मुंह से ढके हुए थे। सामान लेकर भाग रहे थे पत्नी बच्चे जोर-जोर से चिल्लाई जिसके बाद ग्रामीण इकट्ठा हुए तब तक चोर घर का सामान लेकर वहां से भाग चुके थे
उसके बाद कमरे में देखा तो अलमारी और बक्से का सामान इधर-उधर फैला हुआ था।कीमती सामान गायब था। गांव में जब चारों तरफ बात फैली सभी ग्रामीण अपने-अपने घर में देखने लगे तो पता चला कि रामसेवक के घर से कुछ दूरी पर ही वीरेंद्र साहू के घर पर भी चोरों ने देर रात चोरी की और मौके से फरार हो गए। एक साथ दो घरों में चोरी होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पहले से ही चोर के आतंक से ग्रामीण परेशान हैं क्षेत्र में लोग जाग-जाग कर रात्रि गुजार रहे इसके बाद भी चोरी की घटना होने से क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस ने बताया कि दोनों की तरफ से तहरीर प्राप्त हो गई है जांच की जा रही है।