मगरमच्छ देख लोगों में मचा हड़कम्प, वन विभाग की टीम ने आंधे घंटे में किया रेस्क्यू

मेराज अहमद मंडल क्राइम ब्यूरो

बहराइच: रूपईडीहा थाना क्षेत्र के चकिया रोड दोंदरा नाले के पास मंगलवार दोपहर मगरमच्छ देखकर लोगों में हडकंप मच गया। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने मगरमच्छ को रेस्क्यू कर नदी में छोड़ा। क्षेत्रीय वन अधिकारी अतुल श्रीवस्तव ने बताया कि रुपईडीहा रेंज क्षेत्र के चकिया रोड दोंदरा नाले के पास एक मगरमच्छ आ गया। मगरमच्छ को देखकर वहां मौजूद लोगों में हड़कम्प मच गया। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ इकट्‌ठा हो गई। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वन विभाग की टीम ने 8 फीट लम्बे मगरमच्छ का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। करीब आंधे घंटे की मशक्कत के बाद मगरमच्छ का रेस्क्यू किया गया। जिसके बाद उसे चकिया जंगल किरन नाले में सुरक्षित छोड़ दिया गया। टीम में डिप्टी रेंजर विनय राव, वनरक्षक अनंत राम, वाचर अमीन, सुमित आदि वनकर्मी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!