रंग लगाने को लेकर मचा बवाल कई लोग घायल, पुलिसकर्मी भी जख्मी
यूपी फाइट टाइम्स
ठा. अनीष रघुवंशी
फतेहपुर– फतेहपुर जनपद के किशनपुर कस्बे में शुक्रवार को होली के अवसर पर रंग लगाने को लेकर बड़ा बवाल मच गया जिसके बाद कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए तो वहीं गुस्साए लोगों ने पुलिस की गाड़ियों पर भी जमकर पथराव किया इसमें कई पुलिसकर्मी भी जख्मी हो गए ।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार किशनपुर कस्बे में सर्वोदय इंटर कॉलेज के समीप कस्बे के कुछ लोग गाजे-बाजे के संग रास्ते से निकल रहे लोगों को रंग गुलाल लगा रहे थे और होली मना रहे थे उसी दौरान सरौली गांव के तीन युवक बाइक से आ रहे थे जिसके बाद होली खेल रहे लोगों ने युवकों की गाड़ी रोक ली और रंग लगाना शुरू कर दिया जिस पर सरौली गांव के युवकों ने तबीयत खराब होने की बात कहकर रंग लगाने से मना कर दिया जिसके बाद दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई और गाली गलौज शुरू हो गई और धीरे-धीरे यह गाली गलौज मारपीट तक पहुंच गई जिसके बाद सरौली गांव के युवकों को बेरहमी से पीट दिया इसके कुछ देर बाद जब सरौली गांव के ग्रामीणों को युवकों को पीटने की खबर लगी तो काफी लोग किशनपुर आ पहुंचे और फिर रंग लगाने का यह विवाद बड़े बवाल की ओर पहुंच गया और दोनों पक्षों से करीब एक सैकड़ा से अधिक लोग एकत्रित हो गए और जमकर मारपीट हो गई जिस पर करीब एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हालांकि जैसे ही मामले की सूचना पुलिस को लगी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने बुझाने का काम किया लेकिन अराजक तत्वों ने पुलिस की बातों को न मानते हुए पुलिसकर्मियों पर भी पथराव कर दिया जिससे कई पुलिसकर्मी भी चोटिल हो गए देर शाम तक जब हालात बिगड़ते गए तो जिले के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचने लगे और मामले को शांत कराने में लग गए लेकिन दोनों पक्षों के लोग लगातार उग्र होते गए उसी दौरान मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक व जिला अधिकारी समेत उप जिला अधिकारी खागा की गाड़ियों पर भी अराजक तत्वों ने जमकर पथराव किया जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए और पुलिस मामले को शांत कराने के लिए हर तरीके का हथकंडा अपनाती रही लेकिन अराजक तत्व लगातार माहौल को बिगाड़ते रहे माहौल को बिगड़ता देख एडीजी प्रयागराज मौके पर पहुंच गए और फिर भारी पुलिस बल के साथ मामले को शांत कराया गया वही तनाव को देखते हुए किशनपुर कस्बे में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है वही उपद्रव करने वालों पर भी पुलिस ने कुछ नामजद सहित करीब आधा सैकड़ा लोगों पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है जिसमें 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है ।
वही मामले को लेकर किशनपुर थाना अध्यक्ष आशुतोष सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों से करीब आधा सैकड़ा लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है जिसमें से सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है ।