धनंजय पाण्डेय यूपी फाइट टाइम्स
रामकोला थाना परिसर में अपर अधीक्षक रितेश कुमार सिंह के अध्यक्षता में आगामी त्यौहार धनतेरस दिवाली छठ पूजा गोवर्धन पूजा आदि के दृष्टिगत संभ्रांत लोग व व्यापार मंडल के लोगों के साथ पीस कमेटी की बैठक की गई मीटिंग एडिशनल एसपी रितेश कुमार सिंह उप जिला अधिकारी योगेश्वर सिंह द्वारा विगत त्योहार पर सभी आमजनों से शांति व भाईचारे के साथ रहते हुए त्यौहार को शांतिपूर्वक मनाने की लोगों से अपील की। और बताया की किसी भी प्रकार के सोशल मीडिया पर भ्रामक संदेश प्रसार न करें और भ्रामक संदेश प्राप्त होने पर तुरंत नजदीकी पुलिस थाना व चौकी को सूचित करें सोशल मीडिया सेल बारीकी से निगरानी कर रही है। आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों पर पुलिस द्वारा कानूनी कार्यवाही की जाएगी मूर्तिकारों व डीजे संचालकों को स्लो साउंड करके ही बजाने को कहा अन्यथा ज्यादा तेज साउंड से शरीर पर बुरा असर पड़ता है तेज साउंड ना करें। मूर्ति निर्माण स्थलों पर पंडाल बिजली के तार के नीचे या उसके अंदर नहीं होना चाहिए मूर्ति पंडाल के पास बालू पानी आदि का व्यवस्था रखें और मूर्ति विसर्जन के समय ध्यान दें कि जो ब्रैकेटिंग किया गया है उसके अंदर ना जाए अन्यथा दुर्घटना हो सकती है। ब्रैकेटिंग के बाहर ही मूर्ति विसर्जन कर ले। इस अवसर पर रामकोला थाना प्रभारी आनंद गुप्ता, अपराध निरीक्षक इंस्पेक्टर संतोष कुमार श्रीवास्तव, उप निरीक्षक दिनेश यादव, उप निरीक्षक आशीष यादव, उप निरीक्षक अमरजीत चौहान, उप निरीक्षक आशीष कुमार बारी, हेडकांस्टेबल जयप्रकाश शुक्ला, हेड कांस्टेबल बिजली सिंह, दीवान हिमांशु सिंह, चंदन कुमार, मानवेंद्र यादव, लेखपाल दिलीप सिंह, रौनक सिंह, प्रदीप, प्रधान रामसूरत यादव, प्रधान साहबजादे उर्फ जुगनू ,प्रधान रणजीत मौर्या, प्रमोद, साहबजादे, हमाम, मौलाना आबिद अली,व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रदीप वर्मा, छेटेलाल वर्मा, छेदीलाल बरनवाल, ओम प्रकाश साहू, धीरज रौनियार, आदि लोग मौजूद रहे।