शादी समारोह में लाइट लगा रहा युवक करंट की चपेट में आया
यूपी फाइट टाइम्स
ठा. अनीष रघुवंशी
फतेहपुर– किशनपुर थाना क्षेत्र के अफजलपुर गढ़ा में एक शादी समारोह में लाइट लगा रहा युवक हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया जिससे वह बुरी तरीके से झुलस गया जिसे आनन फानन में इलाज के लिए ले जाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है ।
जानकारी के मुताबिक किशनपुर थाना क्षेत्र के अफजलपुर गढ़ा निवासी रामकृपाल पुत्र जुगराज निषाद के घर कौशांबी जनपद से बारात आनी थी जिसकी तैयारियां जोरों पर चल रही थी घर को सजाने बजाने का काम जारी था चारों तरफ लाइट लगाई जा रही थी उसी दौरान लाइट लगा रहा युवक करंट के चपेट में आ गया बताया जा रहा है कि गढ़ा ग्राम पंचायत के मजरे मुस्सन का डेरा गांव निवासी राजेंद्र निषाद जो शोभा टेंट हाउस में काम करता है जो शुक्रवार की दोपहर अफजलपुर गढ़ा में टेंट लगाने गया हुआ था उसी दौरान वह घर में लाइट लगाने का काम कर रहा था कि अचानक हाईटेंशन लाइट की चपेट में आ गया जिसके बाद आस पड़ोस के लोगों ने युवक को तड़पते हुए देखा तो चीख-पुकार मच गई फिर आनन-फानन में युवक को इलाज के लिए ले जाया गया जहां युवक का इलाज चल रहा है ।
वही समाचार लिखे जाने तक युवक की हालत में काफी सुधार हुआ है और युवक को खतरे से बाहर बताया जा रहा है ।