रघुनंदन है तेरा अभिनंदन गली मोहल्ला हर जगह राम के भक्तों ने प्राण प्रतिष्ठा को लेकर के शोभा यात्रा सहित जगह-जगह भंडारे व रामचरितमानस के पाठ किए
अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा को लेकर के गांव गली मोहल्ला कसमंडी कला हाफिस खेड़ा शिवदासपुर सहित पूरे संसार में राम नाम के जयकारों से गूंजे गांव
रामकिशोर यादव लखनऊ ब्यूरो चीफ
लखनऊ मलिहाबाद भगवान राम की मूर्ति स्थापना का दिन 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा की गई जिसमें ग्राम पंचायत कसमंडी कला सहित शिवदासपुर हाफिस खेड़ा बहेलिया मऊ में राम के नाम जयकारों से गुंजा सारा संसार कसमंडी क्षेत्र के जनता के लिए और राम के भक्तों के लिए यह दिन ऐतिहासिक रहा आपको बताते चलें कि पंचायत क्षेत्र के युवाओं ने मिलकर के भंडारों का जगह-जगह पर आयोजन किया गया जिसमें कसमंडी चौराहा नीलकमल जन सेवा केंद्र पर भंडारे का आयोजन किया गया और उसी के साथ-साथ कसमंडी के मेंन चौराहे पर सुभाष व कृष्णा प्रकाश मेडिकल स्टोर के द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया हजारों लोगों ने भंडारे को ग्रहण किया
इसी के साथ हजारों राम के के भक्तों ने मिलकर शिव मंदिर से लेकर झांकी निकाली गई शुभ यात्रा निकाली गई जिसमें ढोल नगाड़े के साथ व डीजे के साथ कसमंडी से चौराहा मऊ रमगढ़ा हाफिस खेड़ा शिवदासपुर होते हुए फिर शिव मंदिर पर समाप्त हुआ जिसमें हजारों के तादाद में “महिलाओं , बच्चों ,बुजुर्गों और युवाओं” ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया हर जगह हर गली और मोहल्ला राम मैं हो गया जिसमें शोभायात्रा के दौरान मंडल उपाध्यक्ष रुपेश मिश्रा ग्राम प्रधान पति संजय साहू ग्राम प्रधान रिंकी साहू सेक्टर संयोजक रामनरेश धीरज कुमार कश्यप आदित्य कुमार कश्यप प्रवीण कुमार हर जगह हर गांव में दीपक से जल मंगाया संसार लोगों ने काफी उत्साह से मनाया राम प्रतिष्ठा का महा उत्सव झांकी के दौरान कसमंडी चौकी की पुलिस चारों तरफ मौजूद रहे।