मेराज अहमद मंडल क्राइम ब्यूरो
बहराइच के शिवपुर ब्लाक क्षेत्र के पिपरिया चौराहे से जाने वाला मार्ग काफी खराब है। शिकायत के बाद भी सड़क निर्माण नहीं कराया जा रहा है। इससे नाराज ग्रामीणों ने शनिवार को नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। सभी का कहना है कि रोड नहीं तो वोट नहीं दिया जाएगा। अधिकारियों की अनदेखी पर सभी ने सड़क निर्माण के लिए स्वयं मिट्टी पटान शुरू कर दी है। शिवपुर ब्लॉक क्षेत्र के पिपरिया चौराहे से चमारनपुरवा होते हुए नवाबबांग्ला, अरनवा, डल्लापुरवा, चौकसा हार तक लगभग बीस हजार की आबादी के आने जाने वाले कच्चे संपर्क मार्ग का निर्माण नहीं हो रहा है। ऐसे में गांव के लोगों को काफी दिक्कत हो रही है। इसको देखते हुए ग्रामीणों ने शुक्रवार को स्वयं की लागत व श्रमदान देकर सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का किया कार्य। ग्रामीणों ने शासन प्रशासन के विरोध मे प्रदर्शन करते हुए बताया कि 2200 मी कच्चा मार्ग हम सभी के लिए अत्यंत दुखदाई है। आलम यह है कि बारिश में तो हम लोग निकल ही नहीं सकते, वहीं किसी गंभीर व विषम परिस्थिति में चौपहिया वाहन अथवा एंबुलेंस का यहां तक आना असंभव होता है। ऐसे में यदि किसी को गंभीर बीमारी के कारण मुख्यालय तक ले जाना होता है तो उसे चारपाई पर लादकर 2200 मी का यह रास्ता पैदल ही तय करना पड़ता है। यह रास्ता कच्चा होने के साथ बड़े-बड़े गड्ढे में तब्दील हो चुका है। जिससे आवागमन में अत्यधिक दिक्कतों का सामना करना होता है।वहीं कई राहगीर गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं। इस क्षेत्र में बड़े व अच्छे विद्यालय न होने के कारण हजारों की तादात में यहां के बच्चे रामपुर शिवपुर पढ़ने के लिए जाते हैं जो गड्ढा व कीचड़युक्त रास्ते के चलते महीने में सिर्फ एक हफ्ते ही पहुंच पाते हैं।प्रदर्शन कर्ताओं का कहना है कि हमने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से लेकर विधायक, सांसद को भी इस मार्ग के सम्बन्ध मे कई बार अवगत करवाया है। इससे नाराज ग्रामीणों ने शनिवार को रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही समस्याओं को दूर नहीं किया गया तो हम लोग वोट नहीं करेंगे। इसके साथ ही जिला अधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।