क्राइम रिपोर्ट जगदंबा प्रसाद यूपी फाइट टाइम्स
कौशांबी /सिराथू विकासखंड सिराथू क्षेत्र के अंतर्गत भदवा गांव में दलित बस्तियों में नहीं हो रही सफाई रोड के किनारे नालियों का गंदा पानी पूरे खड़ंजा में फैला हुआ है जिसको ग्रामीण कचर खौद कर आने जाने को है मजबूर ग्राम प्रधान व सचिव उसी रास्ते से गुजरते हैं फिर भी नहीं करवा पा रहे सफाई व्यवस्था ठीक और ना तो करवा पा रहे नाली निर्माण जिसे गंदा पानी नालियों में बह जाए और रोड में ना फैले गंदगी ।
योगी सरकार स्वच्छता अभियान का पीट रही ढिंढोरा लाखों करोड़ों रुपए खर्च कर रही है स्वच्छता अभियान के लिए ताकि गांव मोहल्ला में साफ सफाई व्यवस्थित रहे लेकिन ग्राम प्रधान और सचिन की मनमानी से भदवा गांव में दलित बस्तियों में यूं फैली हुई गंदगी ।केंद्र सरकार नगरों एवं गांव को स्वच्छ बनाने के लिए स्वच्छ भारत अभियान चलाए हुए हैं मगर ग्रामीण क्षेत्र के गली मोहल्ले समेत गलियों में फैली गंदगी ।
इस अभियान को ठेंगा दिखाती नजर आती है बड़े-बड़े शहरों के नाम के साथ-साथ कस्बा और गांवो में हाल यह है कि स्वच्छ भारत अभियान की सरे आम धज्जियां उड़ाई जा रही है जगह-जगह फैली गंदगी एवं मलबे से भारी नालियों के कारण हर वक्त बीमारियां फैलने की आशंका भी बनी रहती है। देखना यह है कि ऐसे ग्राम प्रधान व सचिव के ऊपर कार्यवाही कब होगी।