पुलिस अधीक्षक के सामने न्याय के लिए हाथ जोड़कर रोता नजर आया पीड़ित परिवार
यूपी फाइट टाइम्स
ठा. अनीष रघुवंशी
फतेहपुर– यूपी के फतेहपुर जिले में जिला पत्रकार संघ द्वारा आयोजित की जा रही पत्रकार पुरोधा अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी जी की संगोष्ठी के दौरान एक ऐसा वाक्या सामने आया जिसे देखकर जनपद भर के पत्रकार हैरान हो गए ।
जानकारी के मुताबिक फतेहपुर जनपद जिला पत्रकार संघ के द्वारा पत्रकार पुरोधा रहे अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी की संगोष्ठी का आयोजन शुक्रवार को फतेहपुर जनपद में स्थित पुष्प वाटिका मैरिज हॉल में आयोजित किया गया जहां जनपद भर के पत्रकार इकट्ठा हुए मंच पर जिला पत्रकार संघ के पदाधिकारी मौजूद थे कार्यक्रम चल रहा था बस जिले के मुखिया पुलिस अधीक्षक का आना बाकी था उसी दौरान एक नाबालिक युवती व उसकी मां हाथ जोड़कर रोते हुए चल रहे कार्यक्रम के दौरान अंदर आ गई और फफक फफक कर रोने लगी जिसके बाद जनपद भर के पत्रकार हैरान हो गए फिर पत्रकारों ने पीड़ित परिवार से उनकी रोने की वजह पूछी तो पीड़ित परिवार पत्रकारों के सामने हाथ जोड़कर अपने साथ हुई वारदात को गिनाने लगी उसी दौरान कुछ देर बाद कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंच गए जिसके बाद पीड़ित परिवार पुलिस अधीक्षक के सामने हाथ जोड़कर रोने लगा उस दौरान पीड़ित परिवार ने बिंदकी थानाध्यक्ष पर भी न्याय न देने के गम्भीर आरोप लगाए ।
वहीं पुलिस अधीक्षक ने पीड़ित परिवार की बात सुनने के बाद जल्द से जल्द ही पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की बात कही ।