मौके पर जांच करने पहुंची टीम को नहीं मिला बाउंड्री वॉल का निर्माण
यूपी फाइट टाइम्स
ठा. अनीष रघुवंशी
फतेहपुर– विजयीपुर विकासखंड की कई ग्राम पंचायतों में लगातार बिना काम कराए फर्जी भुगतान कराने की खबरें अखबारों का हिस्सा बन रही है जहां कई ग्राम पंचायतों पर सरकारी पैसे का जमकर दुरुपयोग किया जा रहा है और बिना निर्माण कराए भुगतान कराया जा रहा है उनमें से एक ग्राम पंचायत गुरुवल भी रही जहां बिना काम कराए फर्जी भुगतान कराए जाने का मामला सामने आया है ।
जानकारी के मुताबिक विजयीपुर विकासखंड की ग्राम पंचायत गुरवल में के मजरे नेवाजपुर गांव में बने बरात घर में बाउंड्री वॉल बनवाने के नाम पर फर्जी भुगतान कराए जाने की खबर अभी 2 दिन पहले ही अखबारों का हिस्सा बनी थी जिसके बाद मामले में उच्च अधिकारियों की टीम ने संज्ञान लेते हुए बृहस्पतिवार को जांच करने के लिए ग्राम पंचायत गुरवल पहुंच गई जहां जांच टीम को बाउंड्री वॉल का कोई निर्माण नहीं मिला जिसके बाद जांच टीम के अधिकारियों ने ग्राम प्रधान को फटकार लगाते हुए यह कहा कि अगर बाउंड्री वाल का निर्माण नहीं कराया गया तो इसका भुगतान कैसे हो गया ज्ञात हो कि इस ग्राम पंचायत में पिछली पंचवर्षीय मे पूर्व प्रधान द्वारा बरात घर का निर्माण कराया गया था जिसके बाद कई वर्षों के बाद उस बरात घर में बाउंड्री वॉल का निर्माण होना था जिस पर बाउंड्री वॉल के निर्माण कराने के नाम पर फर्जी तरीके से भुगतान भी करा लिया गया लेकिन अभी तक बाउंड्री वाल का निर्माण नहीं कराया गया हालांकि इस पूरे मामले में ग्राम प्रधान ने सफाई देते हुए बताया था कि अभी तीन-चार दिन पूर्व ही बाउंड्री वॉल का निर्माण कराने का भुगतान कराया गया है और कार्य जारी करा दिया गया है जल्द ही बाउंड्री वॉल का निर्माण कराया जाएगा लेकिन सबसे अहम बात यह रही अगर बाउंड्री वाल का निर्माण नहीं हुआ तो बाउंड्री वॉल के नाम पर 2 लाख 87 हजार का भुगतान कैसे हो गया खैर कुछ भी हो पर लगातार क्षेत्र की कई ग्राम पंचायतों पर बिना काम कराए ही फर्जी भुगतान कराए जा रहे हैं तो वहीं कई ग्राम पंचायतों पर मजदूरों के पेट में डाका डालते हुए जेसीबी और ट्रैक्टर की मदद से काम कराया जा रहा है और रात में धड़ल्ले से जेसीबी व ट्रैक्टर के सहारे काम करा कर सांठगांठ कर मोटी रकम बचाने का काम किया जा रहा है ।
वही मौके पर बाउंड्री वॉल की जांच करने पहुंचे तहसीलदार खागा ने बताया कि मौके पर बाउंड्री वॉल का निर्माण नहीं मिला है और इसका भुगतान कराया गया है या नहीं इसकी जानकारी ब्लॉक से ले ली जाएगी इसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी ।