दुष्कर्म में नाकाम दरिंदों ने युवती को पीटा, नहीं हुई कार्रवाई
यूपी फाइट टाइम्स
ठा. अनीष रघुवंशी
फतेहपुर– फतेहपुर जनपद के खखरेरू थाने पर तैनात थाना अध्यक्ष वैसे तो वाहवाही लूटने पर कम नहीं है तभी तो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में खबर के जरिए उन्हें ईमानदार और न्याय प्रिय थानाध्यक्ष बताया जा रहा है उनके आते ही अपराधियों में दहशत होने का दावा कुछ पत्रकारों के द्वारा किया जा रहा है और उनके मिजाज बड़ी बड़ी कहानी सुनाई जाती है लेकिन अगर जनाब ऐसे हैं तो फिर यह क्या है जहां पिछले 6 दिनों से पीड़िता न्याय के लिए उच्च अधिकारियों के चक्कर लगा रही है और थाना अध्यक्ष वाहवाही लूट रहे हैं ।
जानकारी के मुताबिक खखरेरू थाना क्षेत्र के किशनपुर चिरई गांव में पिछले 30 तारीख को गांव के रहने वाले दबंगों ने युवती के साथ दरिंदगी करने का प्रयास किया था जिसके बाद युवती के चीखने चिल्लाने पर महिला को लात घूसो से बेरहमी से पीट दिया और मौके से फरार हो गए थे जिसके बाद पीड़िता ने खखरेरू थाने में दबंगों के खिलाफ शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की थी पर खखरेरू थाना अध्यक्ष के लचर रवैए के चलते आज तक पीड़िता को न्याय नहीं मिल सका है और दबंग आज भी खुलेआम घूम रहे हैं पीड़िता ने खखरेरू पुलिस से न्याय न मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक का दरवाजा खटखटाया है दलित पीड़ित युवती ने पुलिस अधीक्षक को दिए गए शिकायती पत्र पर बताया कि 30 तारीख की सुबह करीब 6:00 बजे घर के पास ही स्थित एक तालाब में युवती मिट्टी निकाल रही थी कि उसी दौरान गांव के रहने वाले हैं रामबाबू पटेल, सजीवन पटेल, संतलाल पटेल, व दादू ने पीड़िता को जबरन बाल पकड़कर बुरी नियत से अपने घर उठा ले गए और फिर पीड़िता के कपड़े भी फाड़ डाले दरिंदे दरिंदगी को अंजाम देना चाह रहे थे लेकिन एक असहाय युवती दरिंदों से अपनी इज्जत की भीख मांग रही थी दरिंदे दरिंदगी पर उतारू थे युवती इसका विरोध कर रही थी उसी दौरान दरिंदे मारपीट पर आमादा हो गए और लात घूसो से युवती को बुरी तरीके से पीट दिया पीड़िता के चीखने चिल्लाने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए जिसके बाद पीड़िता के माता-पिता मौके पर पहुंचे तो पीड़िता ने अपनी आपबीती अपने माता-पिता से बया कि जिसके बाद पीड़िता के परिजन न्याय की उम्मीद लेकर खखरेरू थाने पहुंचे जहां खखरेरू थाने पर बैठे थाना अध्यक्ष ने पीड़िता का शिकायती पत्र तो ले लिया है लेकिन आगे की कार्यवाही करना भूल गए पिछले 6 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक खखरेरू पुलिस की तरफ से आरोपियों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई और पीड़ित दलित परिवार अपने आप को डरा सहमा महसूस कर रहा है वही पीड़िता नेपुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है खैर कुछ भी हो पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशों का पालन उनके ही कुर्सी पर बैठे अपसर कितना कड़ाई से कर रहे हैं यह शायद अब आप इससे बखूबी अंदाजा लगा सकते हैं जहां एक युवती के साथ दरिंदे चीर हरण करते रहे और शिकायत के बाद पुलिस दबंगों को ही संरक्षण देती रही ।
वही मामले को लेकर कई बार खखरेरू थाना अध्यक्ष से फोन पर संपर्क करना चाहा पर खखरेरू थाना अध्यक्ष का फोन नहीं उठा ।