खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे की नीति को अपना रहा खनन विभाग
पांच महीने बीतने के बाद अब पढ़ाने लगे नियम कानून का पाठ
यूपी फाइट टाइम्स
ठा. अनीष रघुवंशी
फतेहपुर– किशनपुर थाना क्षेत्र में संचालित हो रहे संगोलीपुर मोरम खदान में शुक्रवार की देर रात खनन अधिकारी व खनन कर्मियों के बीच हुई नोकझोंक के बाद खनन अधिकारी की नजर टेढ़ी हो गई है और वह संगोलीपुर मोरम खदान पर खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे की नीति को अपनाकर निरंतर कार्यवाही कर रहे हैं
जानकारी के मुताबिक किशनपुर थाना क्षेत्र में संचालित हो रहे मोरम खदान में रविवार को खनन अधिकारी समेत पूरी टीम मौके पर पहुंची और माफियाओं द्वारा कराए गए खनन का जायजा करते हुए पैमाइश भी की ज्ञात हो कि पिछले दिनों लगातार किसानों द्वारा भूमि धरी जमीन से खनन कराने का मामला इस मोरम खदान से सामने आया था जिसकी शिकायत है ग्रामीणों द्वारा उच्च अधिकारियों को की गई थी पर पूरा 6 महीना बीत गया पर जिले के किसी आला अधिकारी ने किसानों की शिकायत पर ध्यान नहीं दिया और उल्टा किसानों पर भी कार्रवाई करने की धमकियां मिलती रही लेकिन शुक्रवार की देर रात जब खनन अधिकारी अचानक से मोरम खदान में पहुंचे और और कार्यवाही करने लगे जिसके बाद रास्ते पर खड़ी खाली गाड़ियों के चालान करने को लेकर खदान कर्मचारियों व खनन अधिकारी के बीच नोकझोंक शुरू हो गई फिर जाकर खनन अधिकारी ने खनन कर्मियों पर सरकारी काम में बाधा डालने की शिकायत करते हुए मुकदमा दर्ज करा दिया और खनन अधिकारी व कर्मचारियों के बीच हुई नोकझोंक में आखिरकार 5 महीने बाद किसानों की समस्या का भी समाधान हो गया दरअसल खनन अधिकारी व खदान कर्मचारियों के बीच में हुई नोकझोंक में खनन अधिकारी संगोलीपुर खदान संचालक से नाराज हो गए और अब आए दिन वह मोरम खदान में पहुंचकर तरह-तरह के नियम कानून कायदे खदान संचालक को बताने लगे है वहीं सोमवार को खनन अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर खनन कराए जाने का सीमांकन करते हुए उसकी पैमाइश की और नियम के तहत खनन कराने के निर्देश दिए ।
वही मामले को लेकर खनन अधिकारी ने बताया कि खनन कराए जाने की सीमा की पैमाइश की गई है जिस पर सीमा के बाहर खनन कराया गया है जिसकी रिपोर्ट प्रेषित कर दी गई है जांच कर कार्यवाही की जाएगी