संवाददाता यूपी फाइट टाइम्स
लखनऊ।आपको बता दें कि बैठक में सर्वप्रथम ईश वंदना हुई तदोपरान्त प्रदेश में चल रही उठा पटक पर विचार विमर्श हुआ बैठक में राकेश गुप्ता कानपुर, रितेश गुप्ता लखनऊ,नीरज गुप्ता मसकनवाँ,शिवदास गुप्ता, रजनीश गुप्ता कटरा शिवदयालगंज,के द्वारा प्रस्तुत सुलह समझौता प्रस्ताव पर चर्चा हुई चर्चा में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि,जगप्रसाद गुप्ता को यदि 1578/97-98 के तहत समझौते के पक्ष में हों,तो बैठक की तिथि स्थान व समय निश्चित कर वार्ता के लिए तीन दिन के अन्दर अवगत कराने का कष्ट करें उक्त के संदर्भ में पत्रांक 05 दिनाँक 01 सितम्बर 24 निर्गत किया गया बैठक में यह भी प्रस्ताव पास हुआ कि यदि जगप्रसाद गुप्ता द्वारा वार्ता नहीं की जाती है तो 2 अक्टूवर 2024 को गोण्डा में बैठक आयोजित कर प्रदेश का चुनाव कराये जाने की तिथि चुनाव अधिकारी की घोषणा एवं स्थान तयं किया जायेगा बैठक में प्रमुख रूप से रामकुमार गुप्ता गोरखपुर दुष्यंत कुमार ज्ञान गोण्डा, चन्द्रभान गुप्ता,नीलेश ज्वाला, लखनऊ उपस्थिति रहे,तथा नीरज गुप्ता,पूरन चन्द गुप्ता, राधेश्याम गुप्ता मसकनवाँ, प्रेमकमलापुरी बढ़नी,मनोज गुप्ता केराकत, शिवप्रसाद, रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी बलरामपुर,रजनीश कटरा, राकेश गुप्ता कानपुर,प्रभु दयाल, रामवृक्ष गुप्ता गोरखपुर वैचुअल बैठक में शामिल हुए