शिवदासपुर में जयकारों के साथ आज नम आंखों से किया गया गणेश विसर्जन
रामकिशोर यादव लखनऊ ब्यूरो चीफ
लखनऊ मलिहाबाद शिवदासपुर गांव में पंकज शुक्ला ने गणेश उत्सव के 11वीं दिन भगवान गणेश की प्रतिमा को आज किया विसर्जन सनातन धर्म में भगवान गणेश की पूजा बेहद शुभ मानी जाती है ऐसा कहा जाता है कि जो साधक गणेश जी की पूजा विधि पूर्वक करते हैं
उनके सभी मुरादे पूर्ण हो जाती आज दिनांक 17 तारीख को भगवान श्री गणेश जी कि उत्सव 11 दिन गणेश जी की प्रतिमा को पंकज शुक्ला ने पूजा पाठ किया और गांव में चारों तरफ मूर्ति को हाथ में लेकर नंगे पैर मूर्ति को लेकर गणपति बप्पा के भक्तों ने विसर्जन करने के लिए ढोल नगाड़े के साथ गणेश के भक्ति में मगन होकर माँ बहिने बुजुर्ग नौजवान सभी भक्ति भाव से गणेश के भक्ति में नृत्य करते हुए सभी ग्रामीणों ने शिवदासपुर से फतेहनगर से होते हुए मां सिद्धेश्वरी धाम तक पैदल ढोल नगाड़े पर भक्ति में झूम कर भगवान श्री गणेश की प्रतिमा को नम आंखों के साथ सभी गणपति बप्पा मोरया की जयकारों के साथ विसर्जन किया
विसर्जन के दौरान पंकज शुक्ला ,संजय शुक्ला, प्रवीण शुक्ला, पूर्व प्रधान प्रमोद यादव, रामकिशोर यादव , विशाल ,सुशील रावत ,राजू यादव, मनोज यादव, सनोज यादव, रिंकू यादव, अंकेश शुक्ल ,विवेक शुक्ला सहित ग्राम के सभी ग्रामवासी मौजूद रहे।