निरीक्षण में प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पठन-पाठन का कार्य अच्छा पाया गया
आर पी यादव ब्यूरो कौशाम्बी
कौशाम्बी//जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने आज विकास खण्ड-कौशाम्बी के प्राथमिक विद्यालय-मढ़ी, उच्च प्राथमिक विद्यालय-चक सतारगंज, उच्च प्राथमिक विद्यालय-रसूलपुर बड़गांव एवं ऑगनबाड़ी केन्द्र-हकीमपुर का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान डिजिटल उपस्थिति रजिस्टर, छात्र-छात्राओं की उपस्थिति, साफ-सफाई एवं भोजन की गुणवत्ता सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को देखा। निरीक्षण के दौरान छात्र-छात्राओं की उपस्थिति कम पायी गई, जिस पर जिलाधिकारी ने प्रधानाध्यापकों से कहा कि छा़त्र-छात्राओं की संख्या बढ़ाने के लिए स्वंय प्रयास करें व जो छात्र-छात्रायें विद्यालय नहीं आ रहें है, उनके अभिभावकों से मिलकर उन्हें विद्यालय भेजने के लिए जागरूक करें।
उन्होंने सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया कि छात्र-छात्राओं की निपुणता पर विशेष ध्यान दिया जाय। उन्होंने छात्र-छात्राओं से संवाद कर प्रशन पूॅछा, जिसका बच्चों द्वारा सही जवाब दिया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने बच्चां की तारीफ कर उनका उत्साहवर्धन किया।
इसके साथ ही उन्होंने अध्यापकों की भी तारीफ की। उन्होंने प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया की बच्चों को मानक के अनुसार ही गुणवत्तापूर्ण मिड-डे मील प्रदान किया जाय। उन्होंने अध्यापकों से कहा कि डिजिटल क्लॉस पर विशेष ध्यान दिया जाय। ऑगनबाड़ी केन्द्र के निरीक्षण के दौरान वहॉ पर बच्चे उपस्थित नहीं पाये गये, जिस पर जिलाधिकरी ने नाराजगी व्यक्त की।