घटिया लागत से बनी नाली को ठेकेदार के द्वारा बनाई जा रही है।
उच्च अधिकारी जान के भी बने अनजान मामला नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा का।
संबाददाता निहाल शुक्ला
कौशांबी।नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा के लोकमान्य तिलक नगर में दिनेश डॉक्टर के घर से रामचंद्र के घर तक करीब 11लाख की लागत से आरसीसी रोड व आरसीसी नाली का कार्य प्रस्तावित है।इन दिनों आरसीसी नाली का निर्माण कराया जा है।जिसको शुक्रवार को वार्ड सभासद विनोद केशरवानी ने मानक के अनुसार नही हो रहा कार्य का आरोप लगाते हुए निर्माण बंद करा दिया था।
ईओ ने जांच कराने का आश्वासन भी दिया था लेकिन बिना जांच कराए ही ठेकेदार ने मंगलवार को आरसीसी नाली काम फिर शुरू कर दिया जिसपर मौके पर सभासद ने पहुँचकर काम रोकने को कहा लेकिन काम नही रुका।सभासद ने फोन एडीएम अरुण कुमार गौड़ से शिकायत की है उन्होंने जांच का आश्वासन दिया है।