ज्ञानदीप इंटर कॉलेज में पास हुए हाई स्कूल व इंटरमीडिएट के सभी बच्चों का उत्साह वर्धन के लिए उनके गार्जनों शाहिद बच्चों को फूल माला पहनाकर उनका उनके गर्जनों का उत्साहवर्धन किया गया
रामकिशोर यादव लखनऊ ब्यूरो चीफ
लखनऊ मलिहाबाद क्षेत्र के कसमंडी कला में ज्ञान दीप इंटर कॉलेज में उत्तरायण हुए हाई स्कूल व इंटरमीडिएट के सभी बच्चों का उत्साह वर्धन किया गया आपको बताते चले की हाई स्कूल व इंटरमीडिएट क्लास का रिजल्ट घोषित हो जाने के बाद जो बच्चे पास हुए हैं उनमें काफी उत्साह देखने को मिल रहा है पास हुए ज्ञानदीप इंटर कॉलेज के बच्चों का हर साल बच्चों का उत्साह वर्धन के लिए और उनके गर्जनों का उत्साहवर्धन के लिए स्कूल में मीटिंग सभा की व्यवस्था की जाती मीटिंग के दौरान उन सभी बच्चों का व गर्जनों को फूल मालाओं से स्वागत किया जाता है
..जिनके बच्चों ने हाई स्कूल व इंटर कॉलेज में बाजी मारी और उनका उत्साहवर्धन किया जाता है इसी के साथ-साथ और सभी के लिए जलपान की व्यवस्था की जाती है खास करके किसान के बच्चों सहित किसान की बेटियों ने बोर्ड परीक्षा में बाजी मारी हाई स्कूल में प्रिंसी राज ,ग्राम मऊ रमगाढा मलिहाबाद लखनऊ से 92% अंक हासिल किया और अपने मां-बाप सहित स्कूल का नाम रोशन किया और स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया दूसरे विवेक ग्राम सिरगामऊ कसमंडी कला मलिहाबाद लखनऊ 88% नंबर लाकर अपने स्कूल में सिकेंड स्थान प्राप्त किया अभिषेक कुमार यादव सिरगमऊ कसमंडी कला मलिहाबाद लखनऊ से 86% अंक लाकर अपने स्कूल में तीसरा स्थान प्राप्त किया और अपने मां-बाप का नाम रोशन किया ज्ञानदीप इंटर कॉलेज में 50 बच्चों ने इंटर व हाई स्कूल में बाजी मारी और अपने मां-बाप का नाम रोशन किया इसी कड़ी में इंटर कॉलेज के अंशिका यादव ग्राम रामनगर भदवाना मलिहाबाद लखनऊ 86% अंक लाकर अपने स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं अविका यादव ग्राम जागतापुर थावर लखनऊ की रहने वाली छात्रा ने 83% अंक लाकर अपने स्कूल में दूसरे नंबर पर स्थान प्राप्त किया वहीं जलजपाल ग्राम बहेलिया काकराबाद मलिहाबाद लखनऊ ने 82% अंक लाकर अपने मां-बाप सहित स्कूल का नाम रोशन किया
उत्साह वर्धन के दौरान ज्ञानदीप इंटर कॉलेज के प्रबंधक पंकज यादव प्रिंसिपल संजेश अध्यापक मनीष यादव अचल व अध्यापिकाएं नाजिया, अनिता गौतम ,सीमा पुष्कर ,नसरीम, अनीता , सारधा यादव शाहिद स्टाफ मौजूद रहें।