ज्ञानेश्वर बरनवाल देवरिया
देवरिया जनपद के नव सृजित आदर्श नगर पंचायत में आयोजित रामलीला के प्रथम दिन नारद मोह माया का किरदार देखकर श्रोता आत्म मुग्ध हो गए। नवरात्रि के प्रथम दिन नारद मुनि द्वारा घोर तपस्या को देखकर इंद्र देव घबराकर कामदेव को उनकी तपस्या भंग करने के लिए भेजते हैं लेकिन कामदेव लाख प्रयत्न करने के बाद भी नारद मुनि का तपस्या भंग नही कर पाते हैं।
तब वह नारद मुनि से क्षमा मागते है यह देखकर नारद मुनि को बड़ा घमंड हो जाता हैं कि जो तीनों लोकों में कोई भी कामदेव पर विजय प्राप्त नही कर सका वह मैने कर लिया यह समाचार अपने आराध्य देव भोले शिव शंकर और ब्रह्मा जी को बताने के बाद कि मैं कामदेव पर विजय प्राप्त कर लिया जो आज तक तीनों लोकों में कोई नहीं कर पाया ब्रहा जी और शंकर जी द्वारा कहा गया कि यह समाचार श्री हरि विष्णु को मत बताना नारद जी के मन में संहेह और घोर आश्चर्य हुआ क्यों ना हम यह समाचार श्री हरि विष्णु को दे जब यह समाचार भगवान विष्णु को देते हैं कि मै कामदेव पर विजय प्राप्त कर लिया हूं तब विष्णु जी द्वारा मृत्यु लोक में एक राजकुमार विश्व स्वयंवर रचा जाता है जिसे देखकर नारद मुनि को विवाह करने की इच्छा उत्पन्न होती है।उनके घमंड को दूर करने के लिए श्री हरि विष्णु द्वारा मुत्यु लोक में एक राजकुमारी विश्व मोहनी स्वयंवर रचा जाता है। विश्व मोहनी स्वयंवर देखकर वह अपने इष्ट देव विष्णु जी के पास उनका रूप मांगते हैं ताकि राजकुमारी से विवाह कर सकूं लेकिन विष्णु जी द्वारा उन्हें वानर का रूप किया जाता है राजकुमारी मोहनी के स्वयंवर में नारद जी द्वारा बानर का रूप लेकर बार-बार कोशिश करने के बाद भी राजकुमारी विश्व मोहनी उनके गले में माल नहीं डालती हैं बल्कि उसी स्वयंवर में भगवान विष्णु अपना को अपना वर चुनती हैं यह देखकर नारद मुनि बहुत बड़े दुखी होते हैं उस स्वयंवर में दो गणों द्वारा उपहास उनका बड़ा उड़ाया जाता हैं इससे दुखी होकर भगवान विष्णु को शाप देते हैं कि जिस प्रकार मैं एक स्त्री के वियोग में दुखी होकर भटक रहा हूं इस प्रकार आप भी मुत्यु लोक में जन्म लेकर आप भी एक स्त्री के वियोग में दुखी होकर वन वन भटकेंगे तब यही बानर आपके काम आयेगे इससे पहले।
हेतिमपुर नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार यादव द्वारा गणेश जी की आरती और नगर पंचायत हेतिमपुर के संत समाज को किसी ना किसी मंदिर के अगुवाई में करते हैं उन पुजारी का सम्मान अंग वस्त्र देकर बढ़ाया साथ ही साथ उन्होंने कहा कि प्रभु श्री राम का जीवन का हर एक किरदार आज मानव के लिए सर्वश्रेष्ठ है उनके दिखाएं मार्ग पर चलकर मानव जीवन में अनेक समस्याओं का हल किया जा सकता है हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए । इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं बच्चे बुजुर्ग युवा साथी रामलीला देखने पधारे साथ-साथ कई विशिष्ट गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे रामलीला का संचालन विजेंद्र गुप्ता द्वारा किया गया ।