ज्ञानेश्वर बरनवाल देवरिया
देवरिया जनपद के नव सृजित आदर्श नगर पंचायत हेतिमपुर में वर्षों बाद हो रहे रामलीला के छठे दिन राम और सुग्रीव मिलन, सुग्रीव और बाली की घनघोर लड़ाई राम द्वारा अधर्मी बाली वध, सीता की खोज में बंदर भालू की चारो दिशाओं में खोज,हनुमान द्वारा सुरसा वध, लंकनी वध लंका में प्रवेश, श्रोता बेहद सुंदर प्रस्तुति देखकर रामलीला का आनंद लिया ।
छठे दिन रामलीला में आए भाजपा नेता संजय सिंह ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का जीवन चारों युग में अनुकरणीय है मर्यादा में रहकर हम अपनों के बीच अपने भाई बंधु माता-पिता परिवार और समाज के लिए एक आदर्श बने हमें प्रभु श्री राम से सीखने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि हेतिमपुर नगर पंचायत में तेजी से विकास हो रहे हैं कार्यों को गति देने का काम नगर अध्यक्ष श्री वीरेंद्र यादव के देखरेख में सकुशल हों रहा है। मैं श्री वीरेंद्र यादव की सराहना करता हूं कि रामलीला देखकर श्रोता सहित बड़ी प्रसन्नता हुई। इससे पहले नगर अध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने उन्हें फूलो की माला एवं अंग्र वस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया तथा प्रभु श्री राम की तस्वीर देकर उनका सम्मान की।
रामलीला देखने के लिए बड़ी दुर दराज से बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिलाए बच्चें युवा वर्ग, बुर्जुग उपस्थित रहे। इस दौरान मुन्ना तिवारी,जगदीश निषाद, मैना सिंह, पारस विश्वकर्मा, मनोहर शर्मा, उमेश निषाद, अमरजीत यादव, अवधेश यादव, जनार्दन गिरि, सत्येन्द्र गुप्ता, रमेश जायसवाल,कृषनाचन्द जायसवाल, अमित जायसवाल, सुनिल गुप्ता, अनिल जायसवाल समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।