ज्ञानेश्वर बरनवाल देवरिया
देवरिया जनपद के जिला मुख्यालय के एक वार्ड के एक मोहल्ले में सात वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म का आरोपी रविवार की रात मेडिकल कॉलेज से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। आधी रात को सोनूघाट के पास पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने की कोशिश की तो आरोपी ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। पुलिस ने अपने को बचाते हुए जवाबी कार्रवाई करते हुए पैर में गोली मार उसे गिरफ्तार कर लिया।
रविवार को शहर के एक मोहल्ले की रहने वाली सात वर्षीय बालिका के साथ एक दुकानदार ने बिस्कुट देने के बहाने दुष्कर्म करने का प्रयास किया था। लोगों के सहयोग से आरोपी युवक को पुलिस ने रविवार को ही गिरफ्तार कर लिया था। कल देर रात अभियुक्त सैफुल्लाह ने अचानक तबीयत खराब होने का बहाना बनाया जिसके बाद सदर कोतवाली पुलिस ने मेडिकल कॉलेज लेकर गई, जहां से आरोपी सफी उल्लाह फरार हो गया, इसके बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई। घटना की जानकारी होते ही
देवरिया पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने तीन टीमों का गठन किया, काफी खोजबीन के बाद आरोपी सैफुल्लाह सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के आधी रात को आरोपी सोनूघाट चौराहे पर मिल गया। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो वह पुलिस टीम पर फायर झोंक कर भागने लगा। इस दौरान एसओजी तथा सदर कोतवाली पुलिस और गौरी बाजार पुलिस ने उसे घेराबंदी कर जवाबी फायरिंग की जिससे उसके पैर में गोली लग गई। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। और आरोपी युवक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया दिया।
पुलिस ले रही जानकारी
मेडिकल कॉलेज से भागने के बाद आरोपित किस व्यक्ति से मिला और असलहा कहां से पाया, इसकी जांच कर रही है।
अब सुरक्षा पर भी उठ रहे सवाल
दुष्कर्म के आरोपित सफीउल्लाह को बीमार होने पर पुलिस मेडिकल कॉलेज ले आई। आखिर उसकी सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी क्या कर रहे थे, जब वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। हाई प्रोफाइल मामले में सुरक्षा कर्मियों की लापरवाही भी सामने आई है जिसका नतीजा है कि दुष्कर्म का आरोपित फरार हो गया था। फिलहाल अब देखने वाली बात होगी इस हाई प्रोफाइल मामले में जिम्मेदार अधिकारी क्या एक्शन लेते हैं।