नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा के भव्य मेला में कलात्मक चौकियों ने लोगो का मोहा मन
सतीश गोयल/सम्पादक यूपी फाइट टाइम्स
कौशाम्बी। नगर पंचायत स्थित श्री रामलीला कमेटी तथा व्यापार मंडल द्वारा दशहरा के दूसरे दिन रावण वध होने के बाद राम-भरत मिलाप कराया जाता है जिसे देखने के लिए हजारो की तदाद मे दूर दराज के गांवो से लोग आते है, राम-भरत मिलाप के बाद रामलीला मैदान में राज्याभिषेक होता है। उसके बाद यही से रामलीला का समापन किये जाने की घोषणा की जाती है। इधर नगर में जगमगाती लाइटें एवं कलात्मक चौकियों सहित जनता-जनार्दन डीजे के धुन में नाचते गाते हुए मेले का लुफ्त उठाते है।
बताते चले कि नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में सैकड़ो वर्षो से लगातार दशहरे के अवसर पर मेले का आयोजन किया जाता है कि इस तरह से इस वर्ष भी आयोजन किया गया जो हर वर्ष की भाति इस वर्ष ज्यादा ही बेहतर देखने को मिला यह हम नही जनता-जर्नादन कह रही है। पूरा मेला परिसर में भीड का लोग अनुमान ही लगाते नजर आये, आखिर इतनी भारी संख्या में लाइटे, चौकियां, डीजे की जगमगहाट लोगो को मेले मे आने के लिए मजबूर कर दी। बता दे कि पश्चिम शरीरा में दशहरा के दूसरे दिन श्री रामलीला कमेटी द्वारा राम-भरत मिलाप का आयोजन किया जाता है। एक तरफ चौकी रथ में राम-लक्ष्मण, सीता हनुमान तो दुसरे तरफ से भरत शुत्रध्न, गुरू वशिष्ठ आते है एक मिलाप निर्धारित स्थल पर होता है। भरत मिलाप की लीला मात्र पांच मिनट की होती है, लेकिन इसकी भव्यता बहुत होती है। इसको देखने के लिए लोग घण्टो पहले पहुॅच जाते है। मंच पर राम-लक्ष्मण, भरत-शत्रुध्न, चारो भाई एक दुसरे को भावुकता के साथ गले लगाते है। इसके बाद दोनों भाइयों की आंखों से आंसू छलक उठे। वहां मौजूद जनता-जनार्दन भावविभोर होकर दोनों भाइयों का जयकारा लगाते हुए पुष्पवर्षा करती है। वहीं, बीच-बीच में हो रही बूंदाबांदी से लगा जैसे स्वर्गलोक से इंद्रदेव सहित समस्त देवता भी उक्त दृश्य को देखकर भावुक हो गए। कमेटी के अध्यक्ष अनिल कुमार सहित सभी पदाधिकारियों ने आरती-पूजन किया। इसके बाद श्रीराम लीला मैदान में राज्याभिषेक के बाद पूरा मंचन क्षेत्र जय श्री राम के जयकारों से गूंज उठा। इसके बाद रामलीला के समापन की घोषणा की गई। इसके बाद कमेटी अध्यक्ष ने रामलीला के सभी पदाधिकारियों एवं रामलीला के सहयोगियों सहित मेले में कलात्मक चौकी आयोजक को सम्मानित किया है। इस मौके कमेटी के अध्यक्ष , सहित ,सभासदगणो ,सदस्यो सहित सभी पदाधिकारी मौजूद रहे। पूरे रात आये हुए क्षेत्रावासियों ने नगर में सजी रोड़ लाइट, आत्याधुनिक लाइटे, चौकियां, डीजे को देखते रहें|
व्यापार मंडल (रजिस्टर्ड)के अध्यक्ष जितेन्द्र कौशल ने जताया आभार
कौशाम्बी। व्यापार मंडल अध्यक्ष पश्चिम शरीरा कमेटी के अध्यक्ष जितेन्द्र कौशल ने जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन सहित सभी को सकुशल मेला सम्पन्न होने पर आभार व्यक्त किया है। साथ ही मेले में चौकियां आयोजक को सम्मानित किया है, उन्होने कहा आप सभी के प्रयास से यहॉ मेला सकुशल सम्पन्न हुआ उसके लिए हमारी पूरी टीम आभारी रहेगी।
सीओ सदर ने मेले के सुरक्षा व्यवस्था का लेते रहे जायजा
कौशाम्बी। पश्चिम शरीरा मेले को सकुशल बनाये रखने के लिए लगातार सीओ सदर व थाना अध्यक्ष त्रिलोकी नाथ पांडेय उचित दिशा-निर्देश देते रहे, नगर पंचायत का यह भव्य मेला जिसे देखने के लिए जिले सहित अन्य जिले के लोग भी शामिल होते है। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षके निर्देशन पर पूरे रात पुलिस मुस्तैद नजर आयी। इतना ही नही ही क्षेत्राधिकारी अभिषेक सिह व पश्चिम शरीरा थाना अध्यक्ष त्रिलोकी नाथ पांडेय ने मेले का भ्रमण की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। मेले में पुलिस भ्रमण करती नजर आयी है।