वाहन चलाते समय हेल्मेट और सीट बेल्ट अवश्य बांधे… एसपी बृजेश श्रीवास्तव
यूपी फाइट टाइम्स से संवाददाता निहाल शुक्ला
कौशाम्बी।यातायात जागरूकता माह नवम्बर 2023 के दृष्टिगत सेंट फ्रांसिस स्कूल बेरुआ जनपद कौशाम्बी में यातायात जागरूकता से सम्बन्धित वृहद जन जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया।यातायात जागरूकता हेतु मनाये जा रहे यातायात माह नवम्बर 2023 के क्रम में वृहस्पतिवार 23 नवंबर को सेंट फ्रांसिस स्कूल बेरुआ जनपद कौशाम्बी में वृहद जन जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया । यातायात जागरूकता कार्यक्रम में बृजेश कुमार श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा छात्र..छात्राओं, अध्यापकों व अन्य लोगो को यातायात संबन्धी नियमों तथा गुड सेमेरिटन के विषय में बताया गया तथा छात्र..छात्राओं से 18 वर्ष की आयु होने पर वैध ड्रइविंग लाइसेंस प्राप्त होने के बाद ही वाहन चलाने की अपील की गयी । महोदय द्वारा मौजूद छात्र..छात्राओं, अध्यापकों व अन्य लोगो से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई व सड़क सुरक्षा के प्रति हेल्मेट लगाने और सीटबेल्ट लगाने की अपील की गयी तथा लोगो को गोल्डेन ऑवर के बारे में बताया गया । यातायात कर्मियों द्वारा यातायात नियमों के पालन करने के लिए यातायात जागरूकता सम्बन्धी पम्पलेट्स वितरित किये गये, साथ ही प्रवर्तन की भी कार्यवाही की गयी । कार्यक्रम के दौरान एआरटीओ कौशाम्बी तारकेश्वर मल्ल, निरीक्षक यातायात राकेश कुमार चौरसिया, थाना प्रभारी चरवा बलराम सिंह व यातायात के अन्य कर्मचारीगण तथा कॉलेज के अध्यापकगण व छात्र..छात्राएं मौजूद रहे ।