गोंडा जनपद की दिनभर की कुछ प्रमुख ख़बरें UFT LIVE पर

विद्युत शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग,पीड़ित दाने-दाने को मोहताज।

(आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर लगाया बड़ा आरोप)

रिपोर्ट दिलीप भटट गोन्डा।

कर्नलगंज, गोण्डा । स्थानीय तहसील एवं कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत सकरौरा ग्रामीण के मजरा कुन्नूपुरवा व बेलवा सम्मय टेपरा गांव में शनिवार की दोपहर में अचानक विद्युत शार्ट सर्किट से लगी आग से कई घरों की गृहस्थी जल कर राख हो गई। वहीं हुए भारी नुकसान से आक्रोशित पीड़ितों ने विद्युत विभाग को जिम्मेदार ठहराया है।
घटना तहसील कर्नलगंज के ग्राम सकरौरा ग्रामीण की है, जहां शनिवार को दोपहर बाद कुन्नूपुरवा गांव में विद्युत तार से निकली चिंगारी से सकरौरा कुन्नू पुरवा गांव के विजय कुमार पुत्र पारस, दिलीप कुमार पुत्र भगतराम, राम किशुन पुत्र राजितराम, मुनेश्वर पुत्र रामकृपाल के घर में आग लग गई। जब तक ग्रामीण कुछ समझ पाते तब तक आग ने चारों घरों को अपने आगोश में ले लिया। जिससे घर एवं घर में रखे गेहूं, सरसों, साइकिल, तख़्त सहित तमाम गृहस्थी का सामान जल कर राख हो गया। तो वहीं बेलवा सम्मय टेपरा अहिरन पुरवा गांव में शार्ट सर्किट से लगी आग से ननकू, जनक कुमार,धनलाल, राघवराम,भवानी प्रसाद तथा देवीदीन की सारी गृहस्थी जलकर राख हो गयी। सूचना मिलने पर पीआरबी एवं स्थानीय थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुँचकर बचाव कार्य मे जुट गयी। कुछ देर बाद फायर ब्रिगेड का वाहन भी वहां पहुंचा और ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे कोतवाल प्रदीप कुमार सिंह ने विद्युत विभाग को सूचित कर लाइन को कटवाया। वहीं सूचना पर पहुंचे हल्का लेखपाल रमेश कुमार, राजस्व निरीक्षक अवधेश कुमार द्विवेदी ने नुकसान संपत्तियों का आंकलन कर रिपोर्ट तैयार किया है। वहीं आग लगने से बेघर हुये पीड़ित राघवराम व पवन कुमार ने इस घटना से हुये नुकसान के लिये विद्युत विभाग के जिम्मेदारों को दोषी ठहराते हुये बताया कि विद्युत लाइन को ठीक करने के लिये कई बार अनुरोध किया गया लेकिन विभाग ने एक न सुनी और आग से भारी नुकसान हो गया। उक्त घटना से ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है।

कटराबाजार के नवागत बीईओ का शिक्षक/कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने किया स्वागत

रिपोर्ट दिलीप भटट गोन्डा।

कर्नलगंज/कटरा बाजार गोंडा। तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत ब्लॉक संसाधन केंद्र कटराबाजार के मीटिंग हाल में नवागत खंड शिक्षा अधिकारी अश्विनी कुमार गुप्ता का प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष रामचंद्र तिवारी, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष महेश्वर बक्स सिंह, शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के मण्डल अध्यक्ष उमेश प्रताप मिश्र द्वारा माला पहनाकर एवं फूल व गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर राम आशीष तिवारी शजर, प्रेम नाथ शुक्ल, अरुण तिवारी, चन्द्रशेखर तिवारी, जय प्रकाश अवस्थी, गौरव श्रीवास्तव, अजय पाण्डेय, शंभूनाथ सिंह, अजहर आलम प्रभाकर तिवारी, बालेन्द्र तिवारी सहित काफी संख्या में शिक्षक व कर्मचारी मौजूद रहे।

बच्चों के विवाद को लेकर हुई मारपीट में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत।

रिपोर्ट दिलीप भटट गोन्डा।

कर्नलगंज, गोण्डा। स्थानीय कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र अन्तर्गत बच्चों के विवाद में ईंट से हुये हमले में गंभीर रूप से घायल हुई महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना कोतवाली कर्नलगंज अन्तर्गत ग्राम गुरसड़ी के मजरा गोसाईं पुरवा की है, जहां शुक्रवार को दो बच्चों के बीच शुरू हुआ मामूली विवाद कुछ ही देर में मारपीट में तब्दील हो गया। विवाद में सिर पर ईंट से हमला करने पर रीता नाम की महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे कोतवाली लाया गया जहां पुलिस ने मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर डॉक्टरी परीक्षण के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखकर चिकित्सक ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान रीता की मौत हो गई। महिला के पति सुरेश कुमार की तहरीर पर पुलिस ने एक व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि प्रकरण में मारपीट का मुकदमा दर्ज हुआ था जिसे अब गैर इरादतन हत्या की धारा में तरमीम किया जाएगा।

जनता की समस्याओं के निराकरण तथा सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने और उन्हें लाभान्वित करने का काम करें अधिकारी-मा0 सांसद बृज भूषण शरण सिंह

(सड़कों का अनुरक्षण कार्य न करने वाली फर्में होगीं ब्लैकलिस्ट, ठेकेदारों पर दर्ज होगी एफआईआर)

रिपोर्ट दिलीप भटट गोन्डा।

   *गोन्डा।*   शनिवार को जिला पंचायत सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति(दिशा) के अध्यक्ष माननीय सांसद कैसरगंज श्री बृजभूषण शरण सिंह की अध्यक्षता में समिति की बैठक आयोजित हुई, जिसमें समिति के अध्यक्ष श्री सिंह ने केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विकासपरक एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की विभागवार गहन समीक्षा की तथा योजनाओं को संचालित करने के लिये  विभागीय अधिकारियों को आगाह किया। उन्होंने कहा कि विकास कार्यक्रमों को और अधिक गति के साथ क्रियान्वित करें तथा सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने और उन्हें लाभान्वित करने का काम करें।
   उन्होंने ने कहा है कि सरकार की योजनाओं में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी तथा उन्होंने यह भी कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाये गये समस्याओं एवं शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सा समय निस्तारित करें।
          बैठक में समिति के अध्यक्ष द्वारा विभागवार योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में सबसे पहले मनरेगा योजना की समीक्षा हुई जिसमें उन्होंने निर्देश दिए मनरेगा योजना के तहत सरकार की गाइडलाइन का विचलन किए बिना ग्राम पंचायतों के साथ ही क्षेत्र पंचायतों को भी अनुमन्य कार्य दिए जाएं। मनरेगा के तहत कराए गए कार्य का डाटा व फोटो अपलोडिंग पोर्टल आंकड़े ठीक कराने के निर्देश दिए। कौशल विका मिशन योजना के तहत गांधी इंटर कालेज रेलवे कालोनी में प्रशिक्षण हेतु आवासीय सुविधा की जांच कराने के आदेश दिए हैं। संड़कों के अनुरक्षण को लेकर उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सख्त हिदायत दी है कि सभी निर्माण खण्डों के अधिकारी अनुरक्षण वाली खराब व गड्ढायुक्त सड़को की सूची बना लें तथा बरसात पहले ही सड़कों के मरम्मत का कार्य युद्धस्तर पर चालू करा दें। जिलाधिकारी ने कहा कि अनुरक्षण न करने वाली फर्मों को ब्लैकलिस्ट करने के साथ ही ठेकेदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। 
     बैठक में जिलाधिकारी ने कहा है कि पेंशन योजनाओं के तहत प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच बीडीओ स्वयं करके जनप्रतिनिधियों अवगत करा दें। पेयजल योजनाओं की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि पूर्ण हो चुकी परियोजनाओं को तत्काल हैण्डओवर कराकर उनका संचालन चालू कराएं साथ संबंधित विभाग यह निर्देश दिए हैं कि जहां कहीं पर नल या समरसेबुल खराब है उसको तत्काल ठीक करायें। वहीं फसल बीमा योजना की समीक्षा में निर्देश दिए कि किसानों की इस योजना के प्रति जागरूकर किया जाय। गन्ना मूल्य भुगतान की समीक्षा में बताया गया कि बजाज चीनी मिल कुन्दरखी समय से भुगतान करने के निर्देश दिए गए।  
     इसके अलावा बैठक में विद्युत परियोजनाओं, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण व शहरी, आसरा आवासों का आवंटन कराने, शहर में नालों की सफाई कराने, निर्माण कार्यों में तेजी लाने, सहित अन्य जनकल्याणकारी तथा विकासपरक योजनाओं की गहन समीक्षा की तथा अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शासन की मंशानुसार योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करें।
    इस अवसर पर जिलाधिकारी डाक्टर उज्ज्वल कुमार ने सदन को आश्वस्त करते हुए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मनरेगा, पेयजल, एनआरएलएम क्रेडिट लिंकेज व प्रशिक्षण, ऋण स्वीकृति प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सहित अन्य अति महत्वपूर्ण योजनाओं के सम्बन्ध में समिति द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन सुनियत करते हुए प्रगति लाने के निर्देश दिए हैं। सभी कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे निर्माण कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण जनप्रतिनिधियों के द्वारा ही अनिवार्य  रूप से कराएं। बैठक का संचालन मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी ने किया।
        बैठक में एमएलसी मंजू सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्र, विधायक कटरा बाजार बावन सिंह, गौरा प्रभात वर्मा, तरबगंज प्रेम नारायण पाण्डेय, करनैलगंज अजय कुमार सिंह, गोण्डा प्रतीक भूषण सिंह, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा, सीडीओ शशांक त्रिपाठी, एडीएम राकेश सिंह, सांसद कैसरगंज के प्रतिनिधि संजीव सिंह, सांसद गोण्डा के प्रतिनिधि रमा शंकर मिश्र, सीएमओ डा0 आर0एस0 केसरी, सहित सभी ब्लाक प्रमुख व नगर निकायों के अध्यक्ष, सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!