हिंसा के विरुद्ध महिलाएं और बच्चे आवाज उठाएं, तभी होंगे सशक्त–जिला प्रोबेशन अधिकारी
. (सीफार के सहयोग से आयोजित हुई मीडिया कार्यशाला)
रिपोर्ट दिलीप भटट गोन्डा।
*गोन्डा।* महिलाओं को बराबर का सम्मान देकर ही हम उन्हें स्वावलंबी बना सकते हैं। बेटी बचाना जरूरी है। यह हम सब जान तो गए हैं लेकिन यह अपनाने में अभी थोडा वक्त लग रहा है. हालांकि पहले की तुलना में लोगों की मानसिकता में परिवर्तन आया है। उक्त बाते प्रभारी उप निदेशक, महिला कल्याण, देवीपाटन मण्डल संतोष कुमार सोनी ने गुरूवार को नगर के एक होटल में मीडिया कार्यशाला को संबोधित करते हुए कही। सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफार) के सहयोग से आयोजित मीडिया कार्यशाला को संबोधित करते हुए उप निदेशक ने बताया कि महिला एवं बाल विकास के लिए प्रदेश में कई प्रमुख योजनाएं संचालित हैं. इसमें मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष, पति की मृत्यु उपरांत निराश्रित महिला पेंशन योजना प्रमुख है।
मण्डल स्तर पर एक राजकीय, दो स्वयं सेवी संस्थाओं के माध्यम से बच्चों के लिए तीन संस्थायें संचालित है। मण्डल के समस्त जनपदों में वन स्टॅाप सेन्टर संचालित है। पीड़ित महिलाओं की मदद के लिए महिला हेल्पलाइन 181 संचालित है।
रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष के तहत मंडल की 189 महिलाओं तथा बालिकाओं को 582.47 लाख वितरित की गई।
निराश्रित महिला पेंशन योजना के तहत वर्तमान में 1.70 लाख लाभार्थी हैं। वन स्टॉप सेन्टर के तहत 1414 पीड़ित महिलाओं को एक छत के नीचे पुलिस, चिकित्सकीय, आश्रय एवं विधिक सहायता से लाभान्वित किया गया।
पुलिस हेल्पलाइन 112 के जरिये 1821 महिलाओं की मदद गई।
देवीपाटन मण्डल, गोण्डा में अक्टूबर 2020 से दिसम्बर, 2021 तक 42 लाख 20 हजार व्यक्तियों को मिशन के अंतर्गत जागरूक किया गया।
स्वावलंबन कैम्पों के माध्यम से मण्डल में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के 4698, पति की मृत्युपरांत निराश्रित महिला पेशन योजना के 7919, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के 125 और मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य के 229 आवेदन स्वीकृत किये गये।
उन्होने बताया कि मण्डल में विगत 5 वर्षों में 435 बच्चों को परिवार से मिलाया गया।
मण्डल में विगत 5 वर्षों में 103 बच्चों को फ्री एडाप्शन फास्टर केयर व उनके जैविक परिजनों से मिलाया गया। विगत 3 वर्षों में 53 संभावित बाल विवाह रुकवाये गये हैं। देवीपाटन मण्डल में विशेषज्ञ दत्तक ग्रहण अभिकरण में 7 व बालगृह (शिशु) में 14 बच्चे आवासित हैं।
राज्य सलाहकार, महिला एवं बाल विकास विभाग, उ0प्र0 नीरज मिश्रा ने कहा हिंसा के विरुद्ध महिलाए और बच्चें आवाज उठाए, तभी उन्हें सशक्त किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि महिलाओं व बेटियों के लिए कई सरकारी योजनाएं हैं। इसमे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का मुख्य उद्देश्य है कि लिंगानुपात को बढ़ाना मण्डल की स्थिति खराब थी लेकिन जब विभाग स्तर से योजना का संचालन किया जा रहा है। तब से स्थिति में काफी हद तक सुधार आया है। बेटियों के नाम से ही घर का भी नाम रखा जा रहा है। गुड्डा गुड्डी बोर्ड योजना के तहत बेटियों के जन्म के बारे में जानकारी से आमजन को संवेदित किया जा रहा है।
इस मौके पर बहराइच के ज़िला प्रोबेशन अधिकारी विनय सिंह, बलरामपुर के डीपीओ सतीश चंद्र और श्रावस्ती डीपीओ सुबोध कुमार सिंह, गोंडा बाल कल्याण समिति के राम कृपाल शुक्ला, किशोर न्याय बोर्ड के राजेश कुमार श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे। कार्यशाला के शुरुआत में सीफार के जिला प्रतिनिधि रवि तिवारी ने लघु फिल्म प्रस्तुत की। वहीं सीफार के राज्यस्तरीय अधिकारी लोकेश त्रिपाठी और मंडल प्रभारी सुशील वर्मा ने संस्था के कार्य और आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन पत्रकार अरविन्द पाण्डेय ने किया।
सेवामित्र मोबाइल एप, सेवामित्र पोर्टल सेवामित्र एप से घर पहूंचेगी सुविधा।
रिपोर्ट दिलीप भटट गोन्डा।
*गोन्डा।* सहायक निदेशक, सेवायोजन देवीपाटन मण्डल गोण्डा आशा वर्मा ने बताया है कि सेवामित्र मोबाइल एप, सेवामित्र पोर्टल सेवामित्र एप पर एक क्लिक से घर पहुॅचेंगी सुविधा सेवायोजन विभाग द्वारा sewamitra.up.gov.in नाम से सेवामित्र पोर्टल व मोबाइल एप विकासित कराया गया है।
उन्होंने बताया है कि इस डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से उत्तर प्रदेश के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय स्तर पर आम नागरिकों / सभी विभागों को घरेलू सेवायें - सर्विस प्रोवाइडर ( सेवाप्रदाता ) एवं कुशल कामगारों के माध्यम से उपलब्ध करायी गई है , घरेलू सेवाओं का लाभ लेने व सेवा देने वाले कामगारों की सुविधा के लिए टोल फ्री नम्बर -155330 ( सेवामित्र हेल्पलाइन ) की सुविधा भी उपलब्ध करायी गई है , इन सेवाओं में इलैक्ट्रिशियन , प्लम्बर , डा ० ऑनकाल , कैटरिंग , पैथालोंजी , एसी रिपेरिंग , टी ० वी ० / मोटर मैकेनिक आदि की सेवायें उपलब्ध है। आप सभी सेवाप्रदाताओं से अनुरोध है कि इस एप पर पंजीयन कराकर अधिक से अधिक लाभ प्राप्त कर सकते है , तथा कुशल कामगारों के द्वारा अधिक से ' अधिक पंजीयन करवाकर हर हाथ को काम घर बैठे प्राप्त होने का सुनहारा अवसर प्राप्त कर सकेंगें।
चकमार्ग को खाली कराने हेतु एसडीएम द्वारा दिया गया आदेश मातहतों के सामने बेअसर
रिपोर्ट दिलीप भटट गोन्डा।
कर्नलगंज, गोण्डा। एक तरफ जहाँ प्रदेश की योगी सरकार द्वारा सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिये बुल्डोजर चलाकर कार्यवाही की जा रही है वहीं दूसरी ओर ऐसे ही मामले में जिले के करनैलगंज में एसडीएम के आदेशों की अनदेखी कर सरकार के कानूनों की धज्जियां उड़ाई जा रही है, जहां तहसील क्षेत्र के एक गांव में चकमार्ग को खाली कराने के लिये उपजिला अधिकारी द्वारा दिया गया आदेश उनके ही मातहतों के सामने बौना साबित हो रहा है।
संपूर्ण प्रकरण स्थानीय तहसील एवं कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम चंद्रभान पुर से जुड़ा है। जिसमे गांव निवासी अंकुर सिंह पुत्र पवन कुमार सिंह द्वारा उपजिला अधिकारी को शिकायती पत्र देकर गांव के चक मार्ग पर किये गये अतिक्रमण को हटाकर मार्ग खाली कराने की मांग की गई थी जिस पर उपजिला अधिकारी हीरालाल द्वारा राजस्व निरीक्षक व प्रभारी निरीक्षक को संयुक्त टीम बनाकर चकमार्ग को खाली कराने का आदेश दिया गया था। लेकिन उपजिला अधिकारी द्वारा जारी आदेश के बीस दिन से अधिक बीत जाने व आवेदक द्वारा लगातार लेखपाल से अनुरोध करने के बाद भी अब तक चकमार्ग को खाली नहीं कराया गया है। ऐसे में अब गंभीर सवाल यह उठता है कि क्या यहाँ जिम्मेदारों को योगी कानून का कोई भय नहीं है।वहीं न्याय की मांग करने वाला आवेदक अब आखिर कहाँ जाये यह बताने वाला भी कोई नहीं दिख रहा है। जो जिम्मेदार अधिकारियों, कर्मचारियों की निरंकुश कार्यप्रणाली को सवालिया घेरे में खड़ा कर रहा है।
अखिल भारतीय बढ़ई महासभा के जिला कोषाध्यक्ष बने रामनरेश शर्मा व स्वामीनाथ शर्मा तहसील प्रभारी मनोनीत
रिपोर्ट दिलीप भटट गोन्डा।
कर्नलगंज, गोण्डा। अखिल भारतीय बढ़ई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के अनुमोदन एवं प्रदेश महासचिव व जनपद के सक्रिय पदाधिकारियों के सहयोग से श्री राम नरेश शर्मा ( सेवानिवृत्त कानूनगो) निवासी ग्राम वीरपुर विशेन पोस्ट हारीपुर जनपद गोंडा को संगठन से जिला गोंडा का जिला कोषाध्यक्ष एवं स्वामी नाथ शर्मा एलआईसी एजेंट निवासी ग्राम सिकरी पोस्ट परसा महेशी जनपद गोंडा को तहसील करनैलगंज से तहसील प्रभारी मनोनीत किया गया है। साथ ही नियुक्त पदाधिकारियों से अपने पद के दायित्व का निर्वहन निष्ठा पूर्वक करते हुए संगठन को मजबूत करने में पूर्ण सहयोग करने की अपेक्षा की गई है। वहीं
उनके मनोनयन पर अखिल भारतीय बढ़ई महासभा के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी है। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा प्रदेश तथा जिले के वरिष्ठ पदाधिकारियों के सहयोग से जो जिम्मेदारी सौंपी गई है। उसे पूर्ण निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगे।
मुन्नालाल चौधरी कान्वेंट स्कूल का गौरा विधायक ने किया उद्घाटन
रिपोर्ट दिलीप भटट गोन्डा।
खोड़ारे, गोण्डा । क्षेत्र के गौरा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामसभा सबना में मुन्नालाल चौधरी कांवेंट स्कूल का बृहस्पतिवार को उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि 301 गौरा विधानसभा के विधायक प्रभात कुमार वर्मा के द्वारा फीता काटकर स्कूल का उद्घाटन किया गया और विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रेरित किया गया। जिससे विद्यालय का पर्यावरण अच्छा रहे। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि शिक्षा मानव के सर्वांगीण विकास के लिए जरूरी है। इस तरह के पिछड़े इलाके में कॉन्वेंट स्कूल खोलना बड़ी बात है। यहां के छात्रों को इसका लाभ मिलेगा। विधायक प्रभात कुमार वर्मा ने कहा कि सबको शिक्षा मिलनी चाहिए यह हर व्यक्ति का अधिकार है। इस तरह के पिछड़े इलाके में स्कूल खुलने से ज्यादा से ज्यादा लोगों का इसका लाभ मिलेगा। शिक्षा के बिना जीवन अंधकार होता है। उन्होंने कहा कि आज के दौर में जरूरी है कि हमारे बच्चे अच्छी शिक्षा ग्रहण करें और बेटियों को भी शिक्षा के भरपूर अवसर मिले। इस मौके पर प्रबंधक रामचंद्र वर्मा, संचालक राम कृष्ण चौधरी, मुकुटधारी वर्मा प्रबन्धक A.P.C. इण्टर कॉलेज, विवेक तिवारी, अजय तिवारी, मुन्ना लाल वर्मा, इंद्र बहादुर वर्मा, रोहित भारती, विष्णु सिंह प्रधान, अनिल राजभर सहित विद्यालय परिवार व काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
बसालतपुर में अचानक सफाईकर्मियों की टीम के साथ पहुंचे एडीओ पंचायत ने कराई साफ़ सफाई
रिपोर्ट दिलीप भटट गोन्डा।
कर्नलगंज/हलधरमऊ गोण्डा।
क्षेत्र में सफाई कर्मचारियों की मनमानी ग्रामीणों पर भारी पड़ रही थी वहीं प्रतिमाह भारी भरकम वेतन लेकर सफाई कार्य न करना इनकी आदत में शुमार हो गया था, लेकिन जिम्मेदार आला अधिकारी सब कुछ जानते हुये भी अनजान बने थे। जिसका जीता जागता उदाहरण विकास खंड हलधरमऊ के अन्तर्गत ग्राम बसालतपुर में देखने को मिल रहा था जहाँ गाँव में भारी गंदगी व्याप्त थी। वहीं गांव में गंदगी से उत्पन्न होने वाले मच्छरों की समस्या के चलते कुछ लोग मलेरिया से पीड़ित हो गए थे। इस गंभीर समस्या के संबंध मे उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया तब जिम्मेदार अधिकारियो ने संज्ञान मे लेकर एडीओ पंचायत को निर्देशित किया। जिस पर एडीओ पंचायत हलधरमऊ ने सफाई कर्मियों की पूरी टीम लेकर गाँव मे फैली गंदगी के अलावा नाली मे भरी गंदगी और रोड को साफ सुथरा करवाया। साथ ही काफी दिनों से बंद पड़ा सामुदायिक शौचालय को जो बनने के बाद आज तक नहीं खुला। उस सामुदायिक शौचालय को खुलवाकर साफ सुथरा रखने के साथ ही उसके समुचित देख रेख करने को एडीओ पंचायत ने सफाई कर्मियों को निर्देश दिया।