फीता काटकर अधिशासी अध्यक्ष करन सिंह ने गन्ना बुवाई कराया आरंभ।
धनंजय पाण्डेय यूपी फाइट टाइम्स
कुशीनगर जनपद हाटा गन्ना खेती में मशीनीकरण लेबर लेस फार्मिंग द्वारा अधिक से अधिक गन्ना उत्पादन लेने हेतु ग्राम लालीपार में प्रगतिशील किसान देवेंद्र बरनवाल के प्लाट पर चीनी मिल तथा प्रगमेटिक्स रिसर्च एंड एडवाइजरी सर्विस प्रा0ली0नई दिल्ली द्वारा गन्ना बुवाई हेतु केन प्लांटर को तकनीकी रूप से चलने हेतु चीनी मिल द्वारा बनाए गए सभी एटीएसपी के समक्ष आनफिल्ड प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कृषक के खेत पर जिला गन्ना अधिकारी कुशीनगर दिलीप कुमार सैनी उपस्थित थे तथा उनके द्वारा भी प्लांटर की तकनीक को समझाया गया तथा उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि हम आज भी पश्चिम के कृषकों से 10 साल पीछे हैं तथा हमारे यहां अभी भी पुरानी तकनीक से खेती की जाती है जिससे पैदावार कम प्राप्त होती है। जिला गन्ना अधिकारी दिलीप कुमार सैनी ने कहा कि हाटा समिति में ऐसा ही ऑटोमेटिक कैन प्लांटर आने वाला है इस अवसर पर चीनी मिल के अधिशासी अध्यक्ष करन सिंह ने फीता काटकर शुभारंभ करते हुए चीनी मिल क्षेत्र में पहली बुवाई पर समस्त कृषकों को बधाई दिया तथा कहा की नई प्रजातियों के गन्ना बीज हेतु हर घर गन्ना बीज नर्सरी प्रोग्राम के अंतर्गत गन्ना बीज तैयार कर अपने आवश्यकता अनुसार गन्ना बीज पैदा कर बीज की कमी को पूरा कर सकते हैं ।उपाध्यक्ष गन्ना सुरेंद्र उपाध्याय ने कहा कि किसान भाई शरद कालीन गन्ना बुवाई हेतु बीज पेड़ी के प्लांटो की अपेक्षा शरदकाल में बोए गए गन्ने के प्लाटों से बीज लेकर ही बुवाई करें ।तथा 4.5 फीट की दूरी पर गन्ने की बुवाई करें ,इससे अधिक मात्रा में गन्ने बनेंगे जिससे हमारा उत्पादन बढ़ेगा। डॉक्टर दुष्यंत बादल द्वारा उपस्थित ए0टी0एस0पी0 को बिजनेस प्लान को विस्तार पूर्वक समझाया। इस अवसर पर जेष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक अशोक कुमार वर्मा ,चीनी मिल के सहायक महाप्रबंधक गन्ना डीडी सिंह तथा प्रैगमेटिक्स रिसर्च एंड एडवाईजरी सर्विस प्रा0लि0नई दिल्ली के अमित कुमार एवं नीरज कुमार, एटीएसपी अरविंद कुमार सिंह द्वारा खेत की बुवाई सम्पन्न की गई।इस दौरान सहायक गन्ना प्रबंधक महेश तिवारी, गया शंकर शर्मा गन्ना प्रबंधक, पद्मनाभ उपाध्याय सुपरवाइजर , मुन्ना तिवारी, महेंद्र सिंह,देवानन्द यादव, नरसिंह सिंह,जुगुल राव,दीपनरायन सिंह, गुड्डू सिंह के साथ सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।