गन्ने की खेती में उपज बढ़ाने को अपनाएं अत्याधुनिक विधि करन सिंह
धनंजय पाण्डेय यूपी फाइट टाइम्स
कुशीनगर। हाटा अवध शुगर एण्ड एनर्जी लिमिटेड युनिट की न्यू इंडिया शुगर मिल के परिसर में किसान गोष्ठी का भब्य आयोजन किया गया। जिसमें अधिशाषी निदेशक व गन्ना वैज्ञानिकों ने किसानों को गन्ना बुआई को लेकर गन्ने की आधुनिक खेती व गन्ने की उपज की बढ़ोत्तरी के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दिया।
न्यू इंडिया शुगर मिल परिसर में आयोजित किसान गोष्ठी को संबोधित करते हुए मिल के अधिशाषी अध्यक्ष करन सिंह ने कहा कि कृषकों को अधिक उपज लेने हेतू गन्ने के प्रमुख प्रजातियों को० ०118, 14201, 15023 की बुआई करने हेतु गन्ना तथा मजदूरो की निर्भरता कम करने हेतू मिल की योजनाओं के बारे में
विस्तार से बताया। श्री सिंह ने कृषकों को बताया कि मिल क्षेत्र में कुल 75 एटीएसपी (कृषि प्रदाता) प्रैगमेटिक्स रिसर्च एण्ड एडवाइजरी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड नई दिल्ली के सहयोग से बनाए गये है जिससे गन्ने के आधुनिक खेती व गुणवत्ता पूर्ण
कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर अधिशाषी अध्यक्ष करन सिंह द्वारा गन्ना विभाग के नवनियुक्त गन्ना ज्ञान केन्द्र का उद्घाटन किया गया साथ ही अवध गन्ना ऐप तथा किसान काल सेंटर जिसका टोल फ्री नंबर 18005326100 को शुरू करने की
घोषणा की गई। गोष्ठी को सहायक उपाध्यक्ष गन्ना अवधेश चंद गुप्ता ने किसानों को सहफसली खेती से लाभ तथा अधिक से अधिक क्षेत्रफल में गन्ना बोने का भी अनुरोध किया। वही प्रैगमेटिक्स रिसर्च के प्रबंध निदेशक डॉ दुष्यंत बादल ने वर्तमान समय में मशीनीकरण को अपनाने की सलाह दी तथा विकसीत देशों के किसानों का उदाहरण देते हुए मशीनीकरण द्वारा कराये गये गन्ना बुआई में अधिक उत्पादन प्राप्त करने की बात कहीं। गोष्ठी की अध्यक्षता प्रगतिशील किसान देवेन्द्र प्रताप शाही तथा मंच का संचालन उप महाप्रबंधक गन्ना डी डी सिंह ने किया।। इस दौरान कृषक सुरेन्द्र सिंह, देवेन्द्र वर्नवाल, प्रेमप्रकाश यादव, मनीष दूबे रामानंद, सुग्रीव सिंह, मुन्ना तिवारी,अशोक राय सहित अन्य किसान मौजूद रहे।