संवाददाता यूपी फाइट टाइम्स बांदा
बांदा पंडित जवाहरलाल नेहरू डिग्री कॉलेज के छात्रों ने कालेज परिसर के बाहर प्रदर्शन कर सीट नहीं कटौती करने की बात कही है। छात्र छात्राओं ने कुलपति पर आरोप लगाया है कि कुलपति सरकारी डिग्री कॉलेज की सीटें कम करके प्राइवेट कालेजों को आवंटित कर रहे हैं।
इण्टर के बाद स्नातक में पहुचे सैकड़ों छात्रों ने प्रधानाचार्य कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर कुलपति के खिलाफ नारे लगाए। चूकी सरकारी कालेज की फीस कम होती है इसलिए गरीब छात्र सरकारी कालेज पड़ने को वरीयता देते है लेकिन अगर सरकारी कालेज सीटे कम हो जाती है तो इसका सीधा फायदा प्राइवेट कालेजो को होता है, और छात्रों को ज्यादा फीस देनी होती है जिससे कुछ गरीब स्टूडेंट की तो पढ़ाई ही रुक जाती है इसी वजह से
छात्रों ने जिले के सरकारी महाविद्यालय, पण्डित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय में प्रदर्शन के बाद कालेज के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपकर कहा कि अगर कालेज में सीटें कम की गईं तो भविष्य में कुलपति के खिलाफ उग्र आन्दोलन किया जाएगा।