रामकिशोर यादव लखनऊ ब्यूरो चीफ
मलिहाबाद।बुधवार को गोपेश्वर महादेव के प्रांगण में श्री गोपेश्वर गौशाला परिषर मे पूर्वजो को समर्पित शुरु हुई छह दिवसीय।कार्यक्रम का आज हुआ । समापन गौ पूजन,पूर्णाहुति कर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिला सहकारी बैंक के डायरेक्टर पंकज गुप्ता सहित अन्य भक्तो की उपस्थिति मे हुआ।गौ पूजन के साथ कथा वाचक वृंदावन से पधारे ज्ञानेश गौड़ ने कथा के अंतिम दिवस पर भक्तों को भगवान राम के राजतिलक की कथा पर प्रकाश डालते हुए रसपान करवाया।
राम कथा के विभन्न संवाद सुन उपस्थित भक्त भावविभोर हो गए।कार्यक्रम में मुख्य संकल्पी कैवल्य गिरी महाराज ने गौशला की व्यवस्था देखकर गौशाला परिवार की गौसेवा की सराहना करते हुए उत्साहवर्धन किया। रामकथा में
रस रसिक,पुष्पक गौड़िया लक्सर मठ ,निर्वाणी अखाडा से कैवल्य गिरी महराज,,शिवानी गुप्ता,विश्वनाथ,रुपेश मिश्र,शैलेंद्र पांडे,सोनू सिंह,प्रधान संजय साहू सहित सैकड़ों भक्त उपस्थित हो रामकथा का रसपान किया।