भजनों की प्रस्तुतियों एवं जीवंत झांकियों पर श्रद्धालु हुए मंत्रमुग्ध
सतीश गोयल/चीफ एडिटर यूपी फाइट टाइम्स
फतेहपुर/धाता बिकास खंड के बम्हरौली में चल रही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत महापुराण कथा में शनिवार को भगवान श्री कृष्ण की महारास लीला, कंस का उद्धार, गोपी एवं उद्धव के बीच संवाद तथा उद्धव का हार स्वीकार करना एवं कृष्ण रुक्मणी विवाह के प्रसंग सुनाए गए। शनिवार को छठे दिन कथा का शुभारंभ आयोजन से जुड़े जयरानी देबी ने भगवान की पूजा कर किया। इसके बाद आचार्य कथावाचक पंडित अजय कृष्ण ने श्रद्धालुओं को भागवत कथा सुनाते हुए भक्ति रस से सराबोर भजनों की प्रस्तुतियां दी। व कथा में आचार्य ने भगवान कृष्ण की रास लीलाओं के प्रसंग सुनाए।
कथा वाचक ने महारास के दौरान भगवान कृष्ण द्वारा लोगों को दिए गए संदेश के बारे में जानकारी दी। इसी प्रकार कंस एवं कृष्ण के युद्ध तथा कंस उद्धार का प्रसंग सुनाते हुए कहा कि धर्म की हानि रोकने तथा अधर्म का विनाश करने के लिए हर काल में प्रभु अवतार लेते हैं। कृष्ण द्वारा गोपियों को संदेश देने के लिए भेजे गए उद्धव जी एवं गोपियों के प्रसंग को भी मार्मिक रूप से प्रस्तुत करते हुए कथावाचक ने कहा कि सदैव प्रेम की जीत होती है। गोपियों ने उद्धव के ज्ञान को प्रेम की जीत में बदल दिया। कथा के दौरान कृष्ण एवं रुक्मणी के विवाह का प्रसंग भी सुनाया।
कृष्ण रुक्मणी विवाह की सजीव झांकी भी सजाई गई। कथावाचक आचार्य द्वारा कथा के दौरान संगीतमय प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को भक्ति रस का पान करवाया। इस अवसर पर उपस्थित श्रोताओं ने भजनों की प्रस्तुतियों के साथ ही जमकर ठुमके भी लगाए। आरती एवं प्रसाद वितरण के साथ शनिवार की कथा को विराम दिया गया। कथा श्रोता जयरानी देबी,पत्नी स्व0 रामानुज सिह,उनके बढे पुत्र हर्षवर्धन सिह अध्यक्ष प्राथमिकशिक्षा संघ धाता फतेहपुर,उत्म सिह,पुष्पराज सिह,ने कथा श्रवण के लिए बम्हरौली सहित आसपास के क्षेत्र से आये सैकड़ों श्रद्धालुओ का स्वागत किया गया।