श्रीराम नवमी के अवसर पर धर्म रक्षा सेतु के बैनर तले निकाली गई भव्य शोभायात्रा।
रिपोर्ट दिलीप भटट गोन्डा।
*कर्नलगंज ,गोण्डा।* तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा कर्नलगंज में रविवार की शाम धर्म रक्षा सेतु के बैनर तले श्री राम नवमी पर निकाली गई एक ऐतिहासिक एवं भव्य शोभायात्रा में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा।
रविवार को श्री राम नवमी के उपलक्ष्य में निरंतर धर्म एवं समाज हित में कार्य करने वाले संगठन धर्म रक्षा सेतु के तत्वावधान में नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। धर्म रक्षा सेतु संगठन के नेतृत्व में करनैलगंज नगर में प्रथम बार निकाली गयी इस ऐतिहासिक,भव्य शोभायात्रा का शुभारंभ बालूगंज के सीताराम मंदिर से किया गया। जो कि नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए गुड़मंडी रोड गाड़ी बाजार , मालगोदाम सर्वामाई थान होते हुए घंटाघर आदि शक्ति माता भवानी मंदिर से चतुर्भुजी श्रीराम मंदिर, सकरौरा गायत्री शक्तिपीठ एवं सकरौरा रामलीला भवन में शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया एवं भगवान की आरती करके प्रसाद वितरित किया गया । इस शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण भगवान की झाकियां रही। जिसमे विमान पर भगवान श्रीराम,लक्ष्मण और सीता माता सहित हनुमानजी विराजमान थे वहीं दूसरे विमान पर भगवान शंकर व तीसरे विमान पर माता दुर्गा जी सवार रहीं। वहीं रामनवमी शोभा यात्रा में नगर के कई धार्मिक कमेटियों को आमंत्रित किया गया। जिसमें महाकाल ग्रुप व श्रीराम लीला कमेटी, ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय परिवार के लोग सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रखर हिन्दू वक्ता मोहित राज के साथ धर्म रक्षा के सभी कार्यकर्ताओं ने डीजे की धुनों पर जय श्री राम एवं देशभक्ति के गानों के साथ श्रद्धालु झूम उठे। नगर के लोगों ने भी धर्म रक्षा सेतु की इस ऐतिहासिक पहल का स्वागत किया एवं कार्यक्रम की सराहना की। इस शोभायात्रा में नगर के कई संभ्रांत समाजसेवी, नवयुवक एवं कई वरिष्ठ पत्रकारों सहित श्रद्धालु हज़ारों की संख्या में उपस्थित रहे। इस अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था हेतु भारी पुलिस बल तैनात किया गया।