संवाददाता राधेश्याम गुप्ता
उतरौला (बलरामपुर) टाइनी टॉट्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, उतरौला में बाल दिवस के उपलक्ष्य में विविध खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत से पहले विद्यार्थियों ने अपने-अपने कक्षों को सजाया, जिससे विद्यालय की शोभा और बढ़ गई।
इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर सैफ अली ने सभी बच्चों को चॉकलेट वितरित कर बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि बाल दिवस बच्चों के महत्व को समझाने और उन्हें प्रोत्साहित करने का एक विशेष अवसर है। विद्यालय प्रबंधन बच्चों के सर्वांगीण विकास के प्रति प्रतिबद्ध है और ऐसे आयोजनों के माध्यम से उन्हें आत्मविश्वास एवं अनुशासन का पाठ पढ़ाया जाता है।
कबड्डी प्रतियोगिता में कक्षा 6 और कक्षा 7 के बीच हुए मुकाबले में कक्षा 6 की टीम ने जीत हासिल की। वहीं, कक्षा 10 और कक्षा 11 के बीच हुए कबड्डी मैच में कक्षा 10 की टीम विजयी रही।
खो-खो प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में कक्षा 6 और कक्षा 7 की बालिकाओं के बीच हुए मुकाबले में कक्षा 6 की टीम ने जीत दर्ज की। कक्षा 8-ए और कक्षा 8-बी के बीच हुए खो-खो मुकाबले में कक्षा 8-ए की छात्राएं विजयी रहीं एवं रस्सा कसी में कक्षा 11 की टीम विजई रही।
विद्यालय के प्रधानाचार्य मनीष कुमार सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बाल दिवस न केवल बच्चों के मनोरंजन के लिए है, बल्कि यह उन्हें आत्मनिर्भर एवं अनुशासित बनाने का अवसर भी प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में खेल भावना और टीमवर्क को बढ़ावा देते हैं, जो उनके व्यक्तित्व निर्माण के लिए महत्वपूर्ण है।
कार्यक्रम का समापन बच्चों के उत्साहपूर्ण सहभागिता के साथ हुआ।