एसपी आफिस से तपोस्थली में लगेगी सुरक्षा ड्यूटी -एक सिपाही, एक होमगार्ड की चारों स्थलों पर लगेगी ड्यूटी, डे अफसर करेंगे निरीक्षण कौशाम्बी तपोस्थली में श्रीलंका के बौद्धिष्टों की बस में हुई तोड़फोड़ के मामले को संत रविदास पीठ ट्रस्ट के पदाधिकारी गुरुवार को डीएम व एसपी से मिलकर ज्ञापन दिया। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चारों महत्वपूर्ण स्थलों पर एक सिपाही, एक होमगार्ड की ड़्यूटी लगाने का निर्देश दिया। साथ ही निरीक्षण के लिए प्रतिदिन डे-अफसर को नियुक्त करने का निर्देश दिया है।
तपोस्थली में सोमवार को श्रीलंका से आए बौद्धिष्टों के साथ घोषितराम विहार में भीख मांगने वालों ने अभद्रता की थी। टूरिस्ट बस के चालक ने उनको भगा दिया था। इससे नाराज लोगों ने चलती बस में ईट मार दिया था। इससे बस का शीशा टूट गया था। पहले तो पुलिस घटना से ही इंकार कर रही थी। बाद में पुलिस कहना शुरू किया कि बच्चों को टाफी चाकलेट दी जा रही थी। कुछ लोगों को नहीं मिला तो बच्चों ने ईट चला दिया था। हालांकि इस घटना के बाद तमाम संगठनों ने नाराजगी जाहिर की थी। गुरुवार को संत शिरोमणि रविदास पीठ ट्रस्ट के राष्ट्रीय प्रभारी शरद राव, सतीश गोयल, रामप्रकाश बौद्ध, कामता प्रसाद, घनश्याम गौतम आदि लोगों ने डीएम मधुसूदन हुल्गी को ज्ञापन दिया और बताया कि वहां पेयजल, बिजली, सुरक्षा व शौचालय की समस्या है। डीएम ने कहा जल्द ही यह समस्याएं दूर होंगी। इसके बाद पीठ के पदाधिकारी एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव से मिले। एसपी ने तुरंत एक्शन लेते हुए कहा कि कौशाम्बी तपोस्थली में अब सुरक्षा ड्यूटी थाना से नहीं बल्कि उनकी बड़ी पेशी से लगेगी। रीडर को बुलाकर निर्देश दिया कि प्रतिदिन चारों महत्वपूर्ण स्थलों पर एक सिपाही, एक होमगार्ड की ड़्यूटी लगेगी। प्रत्येक दिन के लिए डे अफसर भी तैनात होगा, जो सुरक्षा ड्यूटी का निरीक्षण करेगा। साथ ही कहा कि जल्द ही पुलिस चौकी का भी निर्माण कराया जाएगा।