कोतवाली क्षेत्र में हुई चोरियों का खुलासा करते हुए 3 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
ब्यूरो चीफ सोमनाथ सोनकर
बस्ती | पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधऱी के निर्देश क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह के दिशा निर्देश पर बस्ती सदर सीओ सतेन्द्र भूषण तिवारी के कुशल पर्यवेक्षण में एवं एसओजी प्रभारी जनार्दन प्रसाद एवं कोतवाली विजय कुमार दूबे व सर्विलांस टीम बस्ती की संयुक्त कार्यवाही में थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत हो रही चोरीयों का खुलासा करते हुए थाना कोतवाली पर पंजीकृत 29 तरीक को थाना क्षेत्र के संतपुर गदहा खोर मे हुई चोरी संबंधित 3 अभियुक्तों कृष्ण चन्द सोनी पुत्र प्रेम सागर सोनी नन्दलाल सोनी पुत्र प्रेमचन्द सोनी रमन सोनी पुत्र स्व0 अनिल कुमार सोनी को गिरफ्तार कर पूछताछ में थाना कोतवाली के कुल 7 चोरीयों का खुलासा करते हुए अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण कृष्ण चन्द सोनी पुत्र प्रेम सागर सोनी निवासी नरहरिया स्टेट थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती उम्र 26 वर्ष नन्दलाल सोनी पुत्र प्रेमचन्द सोनी निवासी जसईपुर पोस्ट पोखरनी थाना नगर उम्र 28 वर्ष रमन सोनी पुत्र स्व0 अनिल कुमार सोनी निवासी मंगल बाजार पुरानी बस्ती उम्र 25 वर्ष चोरी का सामान खरीदने वाला सोनार बरामदगी का विवरण 2 अदद चेन पीली धातु 1 अदद पीली धातु का लाकेट 12 अदद सफेद धातु पायल 6 अदद सफेद धातु बिछुआ 1 अदद सफेद धातु व एक अदद पीली धातु का कुल 2 रिंग 1 अदद सिक्का सफेद धातु का 1 अदद साईं बाबा का फोटो लगा पेन का क्लिप 1 अदद मुड़ा हुआ लोहे का राड 2 अदद पेचकश 4 अदद मोबाइल व 11400 रूपये नगद पूछताछ का विवरण पूछताछ में कृष्ण चन्द सोनी ने बताया की मैं एक अभयस्त चोर हूँ तथा दिन रात घूम घूम कर ताला बन्द घरों की रेकी करता हूँ रेकी करने के दौरान जिस घर के बाहर ताला लटकता हुआ दिखता है तथा जो घर चोरी करने के लिए मुफीद महसूस होता है उस घर में कीमती जेवरों व पैसे को चुरा कर रमन सोनी पुत्र अनिल कुमार सोनी निवासी मंगल बाजार पुरानी बस्ती के दुकान पर जाकर चुराये गये आभूषण को बेच देता हू कुछ पैसा नगद व कुछ अपनी पत्नी के खाता में भेजवा देता हूं 29 तरीक को मैं तथा मेरा दोस्त नन्दलाल सोनी पुत्र प्रेम चन्द सोनी निवासी जसईपुर थाना नगर बस्ती बस्ती के ही संतपुर गदहाखोर से एक मकान के गेट के अन्दर कूदकर दरवाजे पर लटके ताले को तोड़कर मकान के अन्दर घुसकर घर मे सोने चाँदी के जेवरात तथा पैसो की चोरी किये थे तथा अप्रैल महीने में पिकौरा शिवगुलाम सेंट बेसिल स्कूल के पीछे मोहल्ले में दिन में सोने चाँदी के गहने व पैसे चुराये थे तथा मई महीने के पहले हफ्ते में डीडोवहा गांव में एक घर से घर का ताला तोड़कर गहने व पैसे तथा मई के तीसरे हफ्ते में गहदाखोर मोहल्ले में एक घर से घर का ताला तोड़कर गहने व पैसे चुराया था जून महीने के शुरुआत में अम्बेडकर पार्क के निकट मड़वानगर में एक घर में घुस ताला तोड़कर गहने व पैसे चोरी किया था अगस्त के पहले हफ्ते में बड़ेवन मडवानगर के पास से एक घर का ताला तोड़कर गहने व पैसे चुराया था पिछले साल नवम्बर में भी मैने बस्ती के ही सदर अस्पताल के आगे इटैली पाण्डेय मोहल्ले में एक घर से दिन में ताला तोड़कर गहने व पैसे चुराया था वह मेरी पहली चोरी थी रमन सोनी से खाते मे तथा कैश प्राप्त पैसों को लेकर मैं बस्ती से दिल्ली तक घूमता था तथा उसी पैसे से मैं आनलाइन गेमिंग एप पर विभिन्न प्रकार के गेम में पैसा लगाकर लगभग 10 से 12 लाख रुपए हार चुका हूँ आज हम लोग पुनः बस्ती आये थे। पुनः दूसरे व्यक्ति नन्दलाल सोनी द्वारा बताया गया कि कृष्ण चन्द सोनी मेरा दूर का रिश्तेदार है तथा मैनें 29 तरीक को शाम को करीब 5 से 6 बजे के बीच कृष्ण चन्द के साथ मिलकर संतपुर गदहाखोर में एक घर मे गेट कुदकर अन्दर घुस गय़ा तथा अन्दर का ताला तोड़कर चोरी किये यह मेरी पहली गलती है तत्पश्चात तीसरे अभियुक्त रमन सोनी पुत्र स्व0 अनिल कुमार सोनी ने बताया कि मै मंगल बाजार मे सोने की दुकान चलाता हूं जो सोने चादी के गहने चुरा कर लाते है वह सामान्य दाम से काफी कम दाम में किसी प्रकार बेच कर निकल लेते है। रुपया सात-आठ लाख के आसपास कृष्ण चन्द को दे चुका हूँ तथा लगभग साढे तीन लाख रूपया अभी बकाया है, आज भी मै कृष्ण चन्द से पैसे का हिसाब करने तथा कृष्ण चन्द व उसके दोस्त नन्द लाल से कुछ और सोने-चांदी के गहने खरीदने के लिये बात करने आया था कि आप लोग पकड़ लिये गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार मय पुलिस टीम एसओजी प्रभारी जनार्दन प्रसाद सर्विलांस सेल शशिकांत मय पुलिस टीम उ0 नि0 बृजमोहन सिंह उ0नि0 रामानन्द सिंह उ0 नि0 अतुल कुमार अंजान उ0 नि0 विश्वमोहन राय उ0 नि0 जयविन्द कुमार हे0 का0 रमेश यादव हे0 का0 इरशाद खान हे0 का0 अभय उपाध्याय हे0 का0 धर्मेन्द्र कुमार का0 शिवमयादव का0 चन्दन भारती एसओजी टीम हे0 का0 देवेश यादव का0 संतोष यादव सर्विलांस सेल जनपद बस्ती हे0 का0 रामेश्वर प्रसाद गौड़ मु0आ0 प्रदीप सिंह हे0 का0 राघवेन्द्र प्रताप सिंह हे0 का0 विनोद यादव का0 धीरज यादव थाना कोतवाली जनपद बस्ती।