एससी सत्यजीत गुप्ता ने गिरफ्तार करने वाले दोनों टीम को 25000 रुपये नगद पुरस्कार देने का घोषणा
ब्यूरो चीफ सोमनाथ सोनकर
संतकबीरनगर | पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के निर्देश क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अजीत चौहान के कुशल पर्यवेक्षण में आगामी त्यौहार के दृष्टिगत पटाखो के अवैध भण्डारण एवं बिक्री के रोकथाम हेतु चलाये गये अभियान के क्रम में एसओजी टीम प्रभारी सर्वेश राय एवं कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा मेंहदावल बाईपास से नेंदुला की तरफ जाने वाले रोड पर स्थित स्टेट ट्रांसपोर्ट की गोदाम से भारी मात्रा में अवैध रूप से भंडारण किये गये पटाखा की बरामदगी एवं एक अभियुक्त की गिरफ्तारी की गयी गिरफ्तार अभियुक्त कृष्ण कुमार पुत्र लालचन्द्र निवासी छोटी सरौली थाना कोतवाली खलीलाबाद संतकबीरनगर बरामदगी का विवरण कुल 216 गत्ता विभिन्न ब्रांड के पटाखे वजन करीब 58 कुंतल 7 किग्रा अनुमानित कीमत करीब 60 लाख कुल 11 बिल बाउचर गिरफ्तार अभियुक्त कृष्ण कुमार पुत्र लालचन्द द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वह स्टेट ट्रांसपोर्ट कम्पनी का मालिक है उनके द्वारा ट्रांसपोर्ट के माध्यम से जनपद लखनऊ से यह पटाखे मंगाये गये थे उक्त पटाखो को यह अपने दो गोदाम क्रमशः एक छोटी सरौली स्थित मकान के दो कमरो तथा शेष हाईवे के किनारे ट्रांसपोर्ट आफिस के नीचे बेसमेंट में बने गोदाम में रखे थे इनके द्वारा यह भी बताया गया कि छोटा सरौली में स्थित गोदाम मे रखा कुल 92 गत्ता पटाखा क्रमश शिवकुमार पुत्र जवाहर लाल निवासी गोला बाजार थाना खलीलाबाद मानस अग्रहरि पुत्र श्यामबिहारी अग्रहरी निवासी गोला बाजार थाना खलीलाबाद का है तथा हाईवे के किनारे बेसमेंट मे बने गोदाम में रखा कुल 124 गत्ता पटाखा क्रमश राजू अग्रहरी पुत्र जवाहर लाल निवासी गोला बाजार थाना खलीलाबाद अरूण कुमार अग्रहरि पुत्र माता प्रसाद निवासी घघसरा रोड पटखौली थाना सहजनवां जनपद गोरखपुर राज गुप्ता पुत्र मनोज कुमार निवासी गोला बाजार थाना खलीलाबाद राजन गुप्ता पुत्र सुबाषचन्द्र निवासी मुखलिपुर रोड थाना खलीलाबाद श्याम कुमार पुत्र द्वारिका निवासी गोला बाजार हनुमानगढ़ी के पीछे थाना खलीलाबाद प्रमोद जायसवाल पुत्र ओमप्रकाश निवासी गोला बाजार थाना खलीलाबाद एवं 9. पवन कुमार पुत्र प्रेमचन्द निवासी महुली संतकबीरनगर का है इनके द्वारा भंडारण हेतु अपनी गोदाम उपलब्ध करायी गयी है जिसका यह किराया लेते है गिरफ्तार अभियुक्त कृष्ण कुमार द्वारा उपरोक्त सभी के माल से सम्बन्धित बिल बाउचर उपलब्ध कराये गये है दोनो गोदाम बेसमेंट आबादी क्षेत्र में है इनके पास भंडारण का कोई लाइसेंस नही है अतएव फर्द बरामदगी गिरफ्तारी के आधार पर उक्त प्रकरण में थाना खलीलाबाद पर मु0 अ0 सं0 775/2024 धारा 288 बीएनएस व 9(ख) विस्फोटक अधिनियम 1884 पंजीकृत किया गया है
गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल एसओजी प्रभारी निरीक्षक सर्वेश राय हे0 का0 बृजकिशोर गुप्ता का0 दीपक कुमार का0 अरूण कुमार का0 शुभम कुमार का0 सर्वेश मिश्रा कोतवाली खलीलाबाद पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सतीश कुमार सिंह व0 उ0 नि0 राजेश कुमार दूबे उ0 नि0 मनीष जायसवाल उ0 नि0 दुर्गविजय सिंह हे0 का0 विजय सिंह हे0 का0 धर्मेन्द्र कुमार का0 कृष्णानन्द शाह संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता द्वारा बरामदगी व गिरफ्तारी करने वाली दोनों टीम के उत्साहवर्धन हेतु 25000 रुपये नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गयी ।